________________
नेता नेताका अर्थ है दूसरोंको ले चलनेवाला। जो व्यक्ति नेता होकर भी दूसरोंके मनको नहीं पढ़ सकता, वह दूसरोंको साथ लिये नहीं चल सकता। दूसरोंको साथ लेकर चलनेके लिए जो चलता है वह दूसरोंके मनको नहीं पढ़ सकता। दूसरोंके मनको वह पढ़ सकता है, जिसके मनकी स्वच्छतामें दूसरोंका मन अपना प्रतिबिम्ब डाल सके । जिसका मन इतना स्वच्छ होता है उसकी गतिके साथ असंख्य चरण चल पड़ते हैं।
माव और अनुभाव
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
___www.jainelibrary.org