________________
प्रश्न-चिह्न
मानवमें विद्या और बुद्धि का बल बढ़ रहा है, पर हृदयको सुकुमारता, भ्रातृभाव, सौहार्द और अपनत्व घट रहा है। इसे हम विकास कहें या ह्रास ?
गतिशीलता वस्तुका एक पक्ष है। दूसरा पक्ष है स्थितिशीलता। आज वस्तुका पहला पक्ष प्रबल है, दूसरा निर्बल । आवश्यकता है गति और स्थितिका सन्तुलन रहे। अनन्त आकाशमें केवल गतिसे वस्तु कहाँ जाकर टिकेगी !
भाव और अनुभाव
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org