________________
अतीत जब झाँकता है
मुझे चरण-चरणपर चलने में कठिनाईका अनुभव हो रहा था। यदि वर्तमानपर अतीतका प्रभाव न होता, यदि प्रवृत्ति अपना परिणाम छोड़ जाती, यदि मैं दस मील न चला होता तो मुझे कठिनाईका अनुभव नहीं होता। मेरी कठिनाई मुझे सिखा रही थी कि अतीत वर्तमानको प्रभावित करता है और मनुष्यको प्रत्येक प्रवृत्ति अपना परिणाम छोड़ जाती है।
भाब और अनुमान
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org