________________
मानो या मत मानो मैं धार्मिक हूँ - यह तुम मानो या मत मानो किन्तु यह तो मानो कि मैं अधार्मिक हूँ। मैं आस्तिक हूँ – यह तुम मानो या न मानो किन्तु यह तो मानो कि मैं नास्तिक हूँ। मैं प्रकाश हूँ-- यह तुम मानो या न मानो किन्तु यह तो मानो कि मैं अन्धकार हूँ। तुम नहीं जानते प्रकाश वही होता है कि जो अँधेरेमें-से निकलता है। धर्म वही होता है जो अधर्ममें से निकलता है। आस्था वही होती है, जो अनास्थामें-से उपजती है ।
माव और अनुभाव
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org