________________
२. व्रत-दीक्षा
१५१
ه
तथा जंगलों में आग लगाना। १४. सरद्रहतड़ागशोषण-झील, नदी, तालाब आदि को सुखाना। १५. असतीजनपोषण-दास, दासी, पशु-पक्षी आदि का व्यापारार्थ पोषण
करना। ८. अनर्थदण्ड विरमण व्रत
• मैं अनर्थदण्ड का प्रत्याख्यान करता हूं। इसके चार प्रकार हैं१. अपध्यानाचरित-आर्त, रौद्र ध्यान की वृद्धि करने वाला आचरण । २. प्रमादाचरित-प्रमाद की वृद्धि करने वाला आचरण । ३. हिंस्रप्रदान—हिंसाकारी अस्त्र-शस्त्र देना।
पापकर्मोपदेश-हत्या, चोरी, डाका, द्यूत आदि का प्रशिक्षण देना । इस अनर्थदण्ड विरमण व्रत की सुरक्षा के लिए मैं निम्नलिखित अतिक्रमणों
से बचता रहूंगा१. कन्दर्प—कामोद्दीपक क्रियाएं।
कौतकुच्य–कायिक चपलता। मौखर्य—वाचालता।
संयुक्ताधिकरण-अस्त्र-शस्त्रों की सज्जा। ५. उपभोग-परिभोगातिरेक-उपभोग-परिभोग की वस्तुओं का आवश्य
कता के उपरान्त संग्रह। ९. सामायिक व्रत • व्रती के लिए प्रतिदिन कम से कम एक सामायिक करना आवश्यक है।
वैसा सम्भव न हो सके तो प्रति सप्ताह कम से कम एक सामायिक अवश्य करना-एक मुहूर्त (४८ मिनिट) तक समता की विधिवत् साधना करना। सामायिक का अर्थ है सावध योग से विरत होना तथा निरवद्य योग में
प्रवृत्त होना। इसके पांच अतिचार हैं१. मन दुष्प्रणिधान-मन की असत् प्रवृत्ति। २. वचन दुष्प्रणिधान-वचन की असत् प्रवृत्ति । ३. काय दुष्प्रणि भान-काय की असत् प्रवृत्ति । ४. सामायिक की विस्मृति। ५. नियत समय से पहले सामायिक की समाप्ति ।
مر یہ سب
و
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org