SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 259
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ लाडनं की रेल उन दिनों लाडनूं रेल की मुख्य लाइन से जुड़ा हुआ नहीं था। केवल सुजानगढ़ से लाडनूं तक एक टुकड़ा-अद्धा चला करता । वह भी टेम-बेटेम । न स्टेशन था, न सिगनल था। एक बार सुजानगढ़-लडनूं के बीच कविवर चांदमल जी स्वामी ने रेल देखी, वह धीरे-धीरे चल रही थी। उन्होंने चम्पक मुनि से कहा-चम्पा ! देख ! देख ! टूट्या भांग्या तीन डबलिया, इंजन बढ़ो बैल ! देख, सिसकती चाले चम्पा ! लाडनूं री रेल । सच, वह चलती तो ऐसे ही थी, जैसा चांद-मुनि ने कहा, पर लाडनूं की हर बात सदा चम्पक मुनि को सुहावनी ही लगती । मातृभूमि का गौरव उनकी नसनस में रमा हुआ था। ___ भाईजी महाराज ने कहा-महाराज ! आपका कहना तो सही है, पर यह लाडनं की रेल है। देखिये ! कैसी मस्ती से चलती है। मस्ती से चलना भी किसीकिसी को आता है। जरा दृष्टिकोण बदलकर देखो-सिसकती नहीं, मलकती कहो महाराज ! मलकती। साधन सामग्री के अभाव में भी जो संतुष्ट और मस्त रहता है, यही तो साधना का सार है, देखिये . 'तार नहीं, टैम नहीं, नहिं दियै में तेल। तो ही चाल मलकती चाल, म्हारै लाडनूं री रेल । है न इस रेल की भी विशेषता । क्योंकि यह लाडनूं की है, लाडनूं की। संस्मरण २२६ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003057
Book TitleAasis
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChampalalmuni
PublisherAdarsh Sahitya Sangh
Publication Year1988
Total Pages372
LanguageMaravadi, Hindi, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy