________________
मुमुक्षु डॉ. शान्ता जैन
जन्म: 30 अगस्त, 1953, गंगाशहर (राजस्थान) शिक्षा : एम. ए. (संस्कृत) पी-एच. डी. (विषय - लेश्या का मनोवैज्ञानिक अध्ययन) सम्पादन : परमार्थ, (पारमार्थिक शिक्षण संस्था का परिचय ग्रन्थ) लेखन : सतयुग की यादें (जीवनी) अनाम नमन (काव्य) विभिन्न विषयों पर पत्र-पत्रिकाओं में अनेक लेख प्रकाशित। राष्ट्रीय स्तर की अनेक निबन्ध प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित। सम्प्रति : सम्पादक - जैन भारती (मासिक पत्रिका) पता: जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा, जैन विश्व भारती, परिसर लाडनूं - 341 306 (राजस्थान)
Jan Education