________________
मुनि किशन लाल लेखक का जीवन परिचय
जन्म : ३ नवम्बर, मंगलवार १६३६, विक्रम
संवत् १६६३, कार्तिक कृष्णा चतुर्थी,
सोमवार मोमासर (राजस्थान)। दीक्षा : १२ जनवरी १९५२ विक्रम संवत् २००६ माघ कृष्णा तृतीया,
रविवार मोमासर (राजस्थान) लेखक की प्रमुख कृतियाँ
साधना, प्रयोग और परिणाम प्रज्ञा की परिक्रमा प्रेक्षाध्यान : आसन-प्राणायाम जीवन विज्ञान (वर्णमाला) जीवन विज्ञान भाग १-१० तक अलग-अलग जीवन विज्ञान भाग १-२ अंग्रेजी एवं ३ से १० तक अंग्रेजी (प्रेस में) जीवन विज्ञान एक परिचय (हिन्दी/अंग्रेजी) प्रेक्षाध्यान : यौगिक क्रियाएं (हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली और तमिल)
आँसुओं का दान (कथा संग्रह) १०. प्रिय दर्शन (उपन्यास) ११. नमस्कार महामंत्र की प्रभावक कथाए
प्रेक्षाध्यान : नशामुक्ति
प्रेक्षाध्यान हस्त-मुद्राएं १४. जीवन विज्ञान शिक्षक संदर्शिका १५. जीवन विज्ञान प्रश्न मंच १६. प्रेक्षाध्यान एक परिचय
विशेष : गणाधिपति श्री तुलसी एवं आचार्य श्री महाप्रज्ञ के विद्धान शिष्य,
प्रेक्षाध्यान, जीवन-विज्ञान विशेषज्ञ, अणुव्रत अनुशास्ता तुलसी द्वारा प्रदत्त 'प्रेक्षा प्राध्यापक अलंकरण आपके कर्तृत्व का मूल्याकंन है।
Jain Education Inter