________________
षट्त्रिंश अध्ययन [५००
in सचित्र उत्तराध्ययन सूत्र
स्थावर जीव तीन प्रकार के हैं-(१) पृथ्वीकायिक (२) जलकायिक और (३) वनस्पतिकायिक । अब इनके भेद (प्रकार) मुझसे सुनो ॥६९॥
Immobile beings are of three kinds-(1) earth-bodied (20 water-bodied and (3) plants-vegetable-bodied. Now hear from me the sub-divisions of all these. (69) पृथ्वीकाय की प्ररूपणा
दुविहा पुढवीजीवा उ, सुहुमा बायरा तहा ।
पज्जत्तमपज्जत्ता, एवमेए दुहा पुणो ॥७०॥ पृथ्वीकायिक जीव दो प्रकार के हैं-(१) सूक्ष्म और (२) बादर। इन दोनों प्रकार के दो-दो भेद हैं-(१) पर्याप्त और (२) अपर्याप्त ॥७॥
Earth-bodied souls are of two kinds-(1) subtle and (2) gross. These both are also of two types-(1) developed fully (paryāpta) and undeveloped (aparyāpta). (70)
बायरा जे उ पज्जत्ता, दुविहा ते वियाहिया ।
सण्हा खरा य बोद्धव्वा, सण्हा सत्तविहा तहिं ॥७१॥ बादर पर्याप्त पृथ्वीकायिक जीव दो प्रकार के कहे गये हैं-(१) श्लक्ष्ण-कोमल और (२) खर-कठिन। इन दोनों में भी श्लक्ष्ण (मृदु अथवा कोमल) के सात भेद जानने चाहिए ॥७१।।
Gross earth bodied fully developed living beings are said of two kinds-(1) smooth and (2) rough. Among these smooth are of seven types. (71)
किण्हा नीला य रुहिरा य, हालिद्दा सुक्किला तहा ।
पण्डु-पणगमट्टिया, खरा छत्तीसईविहा ॥७२॥ (मृदु पृथ्वी मिट्टी) के सात भेद-(१) काली (२) नीली (३) लाल (४) पीली (५) श्वेत-शुक्ल-सफेद (६) पाण्डु-भूरी और (७) पनक (मिट्टी)-अत्यन्त सूक्ष्म रजा तथा खर-कठिन पृथ्वी (मिट्टी) छत्तीस प्रकार की है ॥७२॥
The seven types of smooth earth-bodied are-(1) black, (2) blue, (3) red, (4) yellow (5) white (6) pale and (7) subtle dust (clay). And rough is of thirtysix types. (72)
पुढवी य सक्करा बालुया य, उवले सिला य लोणूसे ।
अय-तम्ब-तउय-सीसग-, रुप्प-सुवण्णे य वइरे य ॥७३॥ शुद्ध पृथ्वी शर्करा-कंकड़ वाली-कंकरीली बालू-रेत उपल-पत्थर-पाषाण शिला-चट्टान लोणु-लवण ऊस-क्षार (नौनी मिट्टी) अय-लोहा, ताँबा, रांगा, सीसा, चाँदी-रजत, स्वर्ण और वज्र-हीरा-॥७३॥ ___Pure earth, gravel, sand, stones, rocks, rock-salt, iron, tin, copper, lead, silver, gold and diamond-(73)
हरियाले हिंगुलुए, मणोसिला सासगंजण-पवाले । अब्भपडलऽब्भवालुय, बायरकाए मणिविहाणा ॥७४॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org