________________
सचित्र उत्तराध्ययन सूत्र
जो पुद्गल लाल वर्ण वाला है, वह गन्ध, रस, स्पर्श और संस्थान से भाज्य (अनेक विकल्पों वाली होता है ||२४||
Red colour matter is sub-divisible by smell, taste, touch and form, so it becomes of many types. (24)
षट्त्रिंश अध्ययन [ ४९४
वण्णओ पीयए जे उ, भइए से उ गन्धओ । रसओ फासओ चेव, भइए संठाणओ वि य ॥ २५॥
जो पुद्गल पीले वर्ण वाला होता है, वह गन्ध, रस, स्पर्श और संस्थान से भाज्य (अनेक विकल्पों वाला होता है ॥२५॥
Yellow colour matter is sub-divisible by smell, taste, touch and form, so it becomes of innumerable types. (25)
वण्णओ सुक्किले जे उ, भइए से उ गन्धओ । रसओ फासओ चेव, भइए संठाणओ वि य ॥२६॥
श्वेत (शुक्ल) वर्ण वाला पुद्गल-गंध, रस, स्पर्श और संस्थान से भाज्य (अनेक विकल्पों वाला होता) है ||२६||
White colour matter is sub-divisible by smell, taste, touch and form, so it becomes of various types. (26)
गन्धओ जे भवे सुब्भी, भइए से उ वण्णओ । रसओ फासओ चेव, भइए संठाणओ वि य ॥२७॥
गंध से जो पुद्गल सुरभित-सुगन्धित होता है, वह वर्ण, रस, स्पर्श और संस्थान से भी भाज्य (अनेक विकल्पों वाला होता) है ||२७||
Jain Education International
Pleasant smell matter is sub-divisible with regard to colour, taste, touch and form, so it becomes of many kinds. (27)
गन्धओ जे भवे दुब्भी, भइए से उ वण्णओ । रसओ फासओ चेव, भइए संठाणओ वि य ॥२८॥
जो पुद्गल दुरभिगन्ध वाला दुर्गन्धित होता है वह वर्ण, रस, स्पर्श और संस्थान से भाज्य ( अनेक विकल्पों वाला होता) है ||२८||
Foul smell matter is sub-divisible with regard to colour, taste, touch and form (figure), so it becomes of innumerable kinds. ( 29 )
रसओ तित्तए जे उ, भइए से उ वण्णओ ।
गन्धओ फासओ चेव, भइए संठाणओ वि य ॥२९॥
जो पुद्गल तिक्त - चरपरे रस वाला होता है, वह वर्ण, गन्ध, स्पर्श और संस्थान से भाज्य ( अनेक विकल्पों वाला होता) है ॥२९॥
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org