________________
३७१] एकोनत्रिंश अध्ययन
सचित्र उत्तराध्ययन सूत्र
(A). By non-attachment the soul becomes company-less or devoid of company. Then he being alone (fixed in his soul), with mind fixed on an object, day and night-ever and always, everywhere, becoming indifferent and non-attached wanders.
सूत्र ३२-विवित्तसयणासणयाए णं भन्ते ! जीवे किं जणयइ ?
विवित्तसयणासणयाए णं चरित्तगुत्तिं जणयइ । चरित्तगुत्ते य णं जीवे विवित्ताहारे, दढचरित्ते, एगन्तरए, मोक्खभावपडिवन्ने अठ्ठविहकम्मगंठिं निज्जरेइ ॥
सूत्र ३२-(प्रश्न) भगवन् ! विविक्त शयनासन से जीव को क्या प्राप्त होता है?
(उत्तर) विविक्त शयनासन (जन कोलाहल तथा स्त्री-पशु-नपुंसक से असंसक्त, एकान्त, शान्त स्थान के सेवन से जीव चारित्र गुप्ति-चारित्र की रक्षा करता है। चारित्र की रक्षा करने वाला विविक्ताहारी (पौष्टिक भोजन का त्याग करने वाला) दृढ़ चारित्री, एकान्तप्रिय, मोक्षभाव-प्रतिपत्र जीव आठ प्रकार के कर्मों की ग्रन्थि की निर्जरा करता है।
Maxim 32. (Q). Bhagawan ! What does the soul attain by using unfrequented bed and lodge ?
(A). By using unfrequented bed and lodge (noise of men and untouched by women, eunuch and beast, lonely, peaceful place) soul protects the incognitoes of conduct. Protector of conduct, discarder of nourishing food, steady in conduct, fond of loneliness, filled with feelings of liberation annihilates eight type of karmas.
सूत्र ३३-विणियट्टणयाए णं भन्ते ! जीवे किं जणयइ ?
विणियट्टणयाए णं पावकम्माणं अकरणयाए अब्भुढेइ । पुव्वबद्धाण य निज्जरणयाए तं नियत्तेइ, तओ पच्छा चाउरन्तं संसारकन्तारं वीइवयइ ॥
सूत्र ३३-(प्रश्न) भगवन् ! विनिवर्तना (मन और इन्द्रियों की विषय वासना से निवृत्ति पराङ्मुखता) से जीव क्या प्राप्त करता है?
(उत्तर) विनिवर्तना से जीव पापकर्मों को न करने के लिये उद्यत रहता है और पूर्वबद्ध कर्मों की निर्जरा करके कर्मों से निवृत्त हो जाता है। तदुपरान्त चतुर्गतिरूप संसार वन का अतिक्रमण-(पार) कर जाता है।
Maxim 33. (Q). Bhagawan ! What does the soul attain by turning from the pleasures of mind and senses?
(A). By turning from the pleasures of mind and senses, the soul acquires the alertness to desist from sinful deeds and becomes free from karmas by exhausting them, he crosses the wilderness of world which is of four existences.
सूत्र ३४-संभोगपच्चक्खाणेणं भन्ते ! जीवे किं जणयइ ?
संभोग पच्चक्खाणेणं आलम्बणाई खवेइ । निरालम्बणस्स य आययढ़िया जोगा भवन्ति । सएणं लाभेणं संतुस्सइ, परलाभं नो आसाएइ, नो तक्केइ, नो पीहेइ, नो पत्थेइ, नो अभिलसइ । परलाभं अणासायमाणे, अतक्केमाणे, अपीहेमाणे, अपत्थेमाणे, अणभिलसमाणे दुच्चं सुहसेज्जं उवसंपज्जित्ताणं विहरइ ।
सूत्र ३४-(प्रश्न) भगवन् ! संभोग-प्रत्याख्यान से जीव को क्या प्राप्त होता है?
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org