________________
REPRESSIONERISPENSOURCEDEPONGENGREXSEXG8X600X6ORNHORRORNMORNIORandisa
परामर्शमंडल के सदस्य, ज्ञात-ज्ञातवंशीय, कुरुवंशीय, क्षत्रिय, राजकर्मचारी, सुभट, योद्धा-(सैनिक), सेनापति, प्रशास्ता-प्रशासन अधिकारी, सेठ, इभ्य-अत्यन्त धनिक-इन सभी वर्गों में से दीक्षित हुए थे।
और भी बहुत से उत्तम जाति, उत्तम कुल, सुन्दर रूप, विनय, दीप्ति, वर्ण-दैहिक आभा, लावण्य-शरीर की सुन्दरता, विक्रम-पराक्रम, सौभाग्य तथा कान्ति-दीप्ति से सुशोभित, विपुल धन-धान्य के संग्रह और पारिवारिक सुख-समृद्धि से युक्त परिवार वाले, राजा से प्राप्त अतिशय वैभव सन्मान आदि से युक्त, इच्छित भोग-प्राप्त तथा सुख में फूले-फूले थे। जिन्होंने सांसारिक भोगों के सुखों को किंपाक फल के समान दुःखद परिणाम वाला समझकर, जीवन को जल के बुलबुले तथा कुश के सिरे पर स्थित जल की बूँद की तरह चंचल जानकर वैराग्य प्राप्त किया, सांसारिक अस्थिर पदार्थों को वस्त्र पर लगी हुई रज के समान झाड़ दिया, हिरण्यरौप्य या रूपा (सुवर्ण-सोने के आभूषण, धन-गायें आदि, धान्य, बल-चतुरंगिणी सेना, वाहन, कोश-खजाना, कोष्ठागार-धान्य भण्डार, राज्य, राष्ट्र, पुर-नगर, अन्तःपुर, प्रचुर धन, कनक-बिना घड़ा हुआ सुवर्ण, रत्न, मणि, मुक्ता, शंख, मूंगे, लाल रत्न-मानिक आदि बहुमूल्य सम्पत्ति का परित्याग किया। उस धन का वितरण किया, दान योग्य व्यक्तियों को दान कर फिर मुण्डित होकर अगार-गृह जीवन का त्याग अनगार-श्रमण जीवन में) दीक्षित हुए। ___ कइयों को दीक्षित हुए आधा महीना, कइयों को एक महीना, दो महीने, तीन महीने, यावत् ग्यारह महीने हुए थे, कइयों को एक वर्ष, कइयों को दो वर्ष, कइयों को तीन वर्ष तथा कइयों को अनेक वर्ष हो चुके थे। THE ACCOMPANYING ASCETICS
23. During that period of time, numerous ascetic disciples (antevasi) of Shraman Bhagavan Mahavir moved about enkindling (bhaavit) their souls with ascetic discipline and austerities. In other words they remained engrossed in practicing ascetic discipline and austerities. Many of those who got initiated belonged to diverse clans, families and groups including Ugra (warrior families), Bhog (king's ministers), Rajanya (king's advisors), Jnata clan, Kuru clan, Kshatriya clans, Subhat (guards), Yoddha (soldiers), Senapati (army commanders), Prashasta (administrative officers), Seth १ (merchants) and Ibhya (affluent).
There were many others from high castes and good families endowed with good personality, modesty, brilliance, good 9 complexion (varna), charm (lavanya), valour (parakram), good luck
समवसरण अधिकार
(55)
Samavasaran Adhikar
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org