SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 32
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ availability of means of entertainment. The city was thickly populated. Being regularly cultivated with hundreds and thousands of ploughs, the land around was free from dirt, pebbles and rocks as also soft and fertile. In order to be free of any disputes, the farmers had systematically demarcated their farms and surrounded them with mud-walls. There was an abundance of hen and young bulls (in the households of farmers and cowherds). The farms were flush with rich crops of sugar-cane, barley and paddy. Due to abundance of cows and she-buffalos there was no shortage of milk and milk products. There were large herds of sheep as well. मनोरंजन के साधन १. ( ख ) आयारवंत - चेइय - जवइ - विविह- सण्णिविट्ठबहुला, उक्कोडियगायगंठिभेयगभड - तक्कर- खंडरक्ख - रहिया, खेमा, णिरुवद्दवा, सुभिक्खा, वीसत्थसुहावासा अणेगकोडिकुटुंबियाइण्ण णिव्यसुहा । णड - णट्टग- जल्ल- मल्ल - मुट्ठिय - वेलंबग - कहग-पवगलासग-आइक्खग-मंख-लंख - तूणइल्ल - तुंबवीणिय, अणेगतालायराणुचरिया । १. (ख) नगर के बाहर बड़े-बड़े सुन्दर उद्यान थे तो नगर में तरुण युवतियों के अनेक कलात्मक भव्य भवन बने थे । वहाँ रिश्वतखोरों, गिरहकटों, बदमाशों, चोरों, बटमारों तथा खण्डरक्षकों (चुंगी वसूल करने वालों) का कोई भय नहीं था । इस कारण वहाँ के नागरिक सुख - शान्तिमय तथा उपद्रवशून्य थे। भिक्षुकों को वहाँ सुखपूर्वक भिक्षा प्राप्त होती थी । अथवा सुभिक्खा - सुभिक्ष-उस देश में कभी दुष्काल नहीं पड़ता था । वहाँ रहने वालों में परस्पर विश्वास था, इसलिए सभी सुखी, आश्वस्त - भयरहित थे । वहाँ अनेक कोटि-भिन्नभिन्न श्रेणी के, कौटुम्बिक - पारिवारिक लोगों की घनी बस्ती थी और सभी सुखी थे । नटनाटक करने वाले, नर्तक - नाचने वाले, जल्ल- रस्सी आदि पर चढ़कर कलाबाजी दिखाने वाले, मल्ल - पहलवान, मौष्टिक - मुक्केबाज, विडम्बक - विदूषक, मसखरे, कथक - कथा करने वाले, प्लवक - उछलने या नदी आदि में तैरने का प्रदर्शन करने वाले, लासक- रासलीला दिखाने वाले, आख्यापक- शुभ-अशुभ शकुन बताने वाले, लंख - बाँसों पर खेल दिखाने वाले, तूणइल्ल- (तूणावन्त) तूणा नामक वाद्य बजाकर आजीविका करने वाले, तुंब वीणिकतूं वीणा - पूँगी बजाने वाले, तालाचर - ताली बजाकर मनोरंजन करने वाले आदि अनेक प्रकार की आजीविका करने वाले रहते थे। औपपातिकसूत्र Jain Education International (6) For Private & Personal Use Only Aupapatik Sutra www.jainelibrary.org
SR No.002910
Book TitleAgam 12 Upang 01 Aupapatik Sutra Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni, Shreechand Surana
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2003
Total Pages440
LanguageHindi, English
ClassificationBook_Devnagari, Book_English, Agam, Canon, Conduct, & agam_aupapatik
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy