________________
५१४. चार प्रकार के जीव जाति (जन्म) से आशीविष होते हैं, जैसे-(१) वृश्चिक, (२) मेंढक, म (३) सर्प, और (४) मनुष्य। ॐ प्रश्न-भगवन् ! जाति-आशीविष वृश्चिक के विष में कितना सामर्थ्य होता है ?
उत्तर-गौतम ! जाति-आशीविष वृश्चिक अपने विष के प्रभाव से आधे भरत क्षेत्र प्रमाण क्षेत्र में ॐ रहने वाले शरीरों को विष-परिणत (व्याप्त) और विदलित कर सकता है। उसके विष में इतना सामर्थ्य के + है, किन्तु कार्य रूप में न कभी उसने अपने इस सामर्थ्य-शक्ति का उपयोग किया है, न वर्तमान में करता है और न भविष्य में कभी करेगा।
प्रश्न-भगवन् ! जाति-आशीविष मेंढक के विष में कितना सामर्थ्य है ? ॐ उत्तर-गौतम ! जाति-आशीविष मेंढक अपने विष के प्रभाव से भरत क्षेत्र-प्रमाण प्रदेश में रहने + वाले शरीरों को विष से व्याप्त और विष विदलित करने के लिए समर्थ है। उसके विष में इतना सामर्थ्य
है, किन्तु न कभी उसने अपने इस सामर्थ्य का उपयोग किया है, न वर्तमान में करता है और न भविष्य 卐 में करेगा।
प्रश्न-भगवन् ! जाति-आशीविष सर्प के विष का कितना सामर्थ्य है ?
उत्तर-गौतम ! जाति-आशीविष सर्प अपने विष के प्रभाव से जम्बूद्वीप प्रमाण (एक लाख योजन वाले) प्रदेश में रहने वाले शरीरों को विष-परिणत और विदलित करने में लिए समर्थ है। उसके विष म में इतना सामर्थ्य मात्र है, किन्तु न कभी उसने इस सामर्थ्य का उपयोग किया है, न करता है और न
कभी करेगा। म प्रश्न-भगवन् ! जाति-आशीविष मनुष्य के विष का कितना सामर्थ्य है ?
उत्तर-गौतम ! जाति-आशीविष मनुष्य अपने विष के प्रभाव से समय क्षेत्र-प्रमाण (पैंतालीस लाख म योजन) क्षेत्र में रहने वाले शरीरों को विष-परिणत और विदलित करने में लिए समर्थ है। उसके विष
में इतना सामर्थ्य मात्र है, किन्तु न कभी उसने इस सामर्थ्य का उपयोग किया है, न करता है और न ॐ कभी करेगा।
514. Four kinds of beings are jati-ashivish (poisonous by birth(1) vrishchik (scorpion), (2) mendhak (frog), (3) sarp (snake) and (4) manushya (man).
(Question) Bhagavan ! How strong is the venom of jati-ashivish vrishchik (venomous breed of scorpion)?
(Answer) Gautam ! A jati-ashivish urishchik can harm bodies living $i in half the area of Bharat. Its venom is as strong as that but it did not, does not and will not ever employ all that strength.
(Question) Bhagavan ! How strong is the venom of jati-ashivish mendhak (venomous breed of frog)?
| स्थानांगसूत्र (२)
(6)
Sthaananga Sutra (2)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org