________________
पंचम शतक : नवम उद्देशक FIFTH SHATAK (Chapter Five): NINTH LESSON
राजगृह RAJAGRIHA राजगृह का स्वरूप DESCRIPTION OF RAJAGRIHA
१. तेणं कालेणं तेणं समएणं जाव एवं वयासी१. उस काल और उस समय में गौतम स्वामी ने श्रमण भगवान महावीर से इस प्रकार पूछा
1. During that period of time... and so on up to... Gautam Swami asked Shraman Bhagavan Mahavir
२.[प्र. १ ] किमिदं भंते ! 'नगरं रायगिहं' ति पवुच्चति ? किं पुढवी 'नगरं रायगिहं' ति पवुच्चति ? आऊ 'नगरं रायगिह' ति पवुच्चति ? जाव वणस्सइ ! जहा एयणुदेसए पंचिंदिय-तिरिक्खजोणियाणं वत्तब्बया तहा भाणियब् जाव सचित्त-अचित्त-मीसियाई दबाई 'नगरं रायगिहं' ति पवुच्चति ?
· [उ. ] गोयमा ! पुढवी वि 'नगरं रायगिहं' ति पवुच्चति जाव सचित्त-अचित्त-मीसियाई दवाइं 'नगरं रायगिहं' ति पवुच्चति।
२. [प्र. १ ] भगवन् ! यह 'राजगृह नगर' क्या कहलाता है ? क्या पृथ्वी राजगृह नगर कहलाता है ?, अथवा जल ? यावत् वनस्पति क्या राजगृह नगर कहलाता है ?, जिस प्रकार 'एजन' नामक उद्देशक (पंचम शतक के सप्तम उद्देशक) में पञ्चेन्द्रिय तिर्यग्योनिक जीवों की (परिग्रह-विषयक) वक्तव्यता कही है, क्या उसी प्रकार यहाँ भी कहनी चाहिए? (अर्थात्-क्या 'कूट' राजगृह नगर कहलाता है ? शैल राजगृह नगर कहलाता है ? इत्यादि); यावत् क्या सचित्त, अचित्त और मिश्र द्रव्य (मिलकर) राजगृह नगर कहलाता है ?
[उ. ] गौतम ! पृथ्वी भी राजगृह नगर कहलाती है, यावत् सचित्त, अचित्त और मिश्र द्रव्य (सब मिलकर) भी राजगृह नगर कहलाता है।
2. [Q. 1] Bhante ! What is it that is called 'Rajagriha City' ? Is this prithvi (land) called Rajagriha City ? Or is water... and so on up to... plants that are called Rajagriha City ? Or as has been stated in lesson titled Ejan (fifth chapter seventh lesson) in context of possession by five sensed animals, is it to be repeated like that about Rajagriha City (Is pinnacle (koot) called Rajagriha City ? Is flat-top mountain (shail) called Rajagriha City ?...]... and so on up to... living, non-living and mixed things (combined together) is called Rajagriha City ?
|पंचम शतक : नवम उद्देशक
(151)
Fifth Shatak : Ninth Lesson
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org