________________
श्रीकृष्ण नेमिकुमार के बल की परीक्षा लेने के लिए बोले
कुमार ! आओ, आज हम बाहुयुद्ध करके देखे, कौन अधिक पराक्रमी है ?
श्रीकृष्ण मुझसे बड़े हैं। बड़े) भाई तो पिता तुल्य पूज्य होते हैं। इनसे बाहुयुद्ध करना उचित नहीं?
0000
स
श्रीकृष्ण भी मुस्कराये
M
भगवान नेमिनाथ
Jain Education International
नेमिकुमार सोचने लगे।
हाँ, तुम ठीक कहते हो बंधु, क्या वास्तव में ही
तुम में इतना प्रचण्ड पराक्रम है ?
श्रीकृष्ण ने अपनी भुजा फैलाई नेमिकुमार उस पर जैसे ही झूमने लगे, श्रीकृष्ण की भुजा
नीची झुक गई।
ओह
फिर वे श्रीकृष्ण से बोले
| नेमिकुमार ने कहा
CUD
तात ! पहलवानों की तरह मल्ल धूल में लोटना हमें
युद्ध करके शोभा नहीं देता। मैं जानता हूँ आप मेरी बल-परीक्षा करना चाहते हैं?
11
For Private & Personal Use Only
आप जरा अपनी भुजा लम्बी कीजिये।
फिर नेमिकुमार ने अपनी भुजा फैलाकर कहातात ! आप भी झूम कर देखें।
GGGGGGGanar
www.jainelibrary.org