________________
युवायोगी जम्बूकुमार धारिणी यह खुश खबरी लेकर अपनी वृद्ध सास को प्रणाम करने गई, तो उसने आशीर्वाद देते हुए कहा
बहू ! जम्बू वृक्ष का स्वप्न बहुत ही दुर्लभ स्वप्न है और यह महान सौभाग्य का सूचक है ! ध्यान रखना, माता के भोजन आदि का प्रभाव जैसे सन्तान के शरीर पर पड़ता है, वैसे ही माता के आचार-विचार का
प्रभाव भी उसके संस्कारों पर पड़ता है।
MAHARASDD
AB.LOODOAAD
Vा
ZONY/DYO
समय पर धारिणी ने एक तेजस्वी पुत्र को जन्म दिया। पुत्र का जन्मोत्सव मनाने के लिए सेठ ने विशाल प्रीतिभोज का आयोजन किया। गरीबों को खूब दान दिया। असहायों को सहायता दी। फिर स्वजन मित्रों के समक्ष घोषणा करते हुए कहा-THREEFET
पसेठानी धारिणी ने स्वप्न में
जम्बू वृक्ष देखा था, इसलिए हम पुत्र का नाम जम्बूकुमार रखना चाहते हैं।
(उत्तंम!
अति
उत्तम!
KeXOXOXO
स्वजन मित्रों ने उल्लास प्रकट करके सेठ की घोषणा का स्वागत किया।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org