________________
मेघकुमार की आत्मकथा
प्रभु ने कहा
भव्यो ! यह मानव-जीवन अमृत-कलश से भी अधिक मूल्यवान और उपयोगी है। इससे धर्माराधना करके जन्म-मरण-जरा (बुढ़ापे) के रोगों से मुक्त होकर अजर-अमर पद प्राप्त किया जा सकता है। यदि भोग-विलास प्रमाद आदि में इसे खो दिया तो, समझो अमृत से पैर धोने जैसी मूर्खता होगी।
प्रभु का उद्बोधन सुनकर अनेक व्यक्तियों ने त्याग-नियम आदि व्रत ग्रहण किये। मेघकुमार का हृदय भी जाग उठा। उसने निवेदन किया
Jain Education International
भन्ते ! मैं भी अपने मानव-जीवन का पूरा लाभ उठाने के लिए संयम का पथ स्वीकारना चाहता हूँ।
For Private : 5ersonal Use Only
www.jainelibrary.org.