SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 335
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
A warrior of extraordinary courage, who destroys laziness and annihilates enemy armies. He is the elder brother of the sons of Yashovati, but younger than you, the son of Sunanda. Like Kamadeva, he is the abode of the Makaradhwajalaya (the house of the Makar flag, the house of Kamadeva), with a beautiful face, a refuge of virtue, and a height of more than five hundred bows. He is known as Kamadeva at this time, the brother of the beautiful Brahmi. He is a bee intoxicated by the lotus-like feet of his father, with a dark body like a mountain of emeralds, extending his hands to crush the maces of the enemy elephants, a Kalpavriksha in the garden of his pure lineage, with a perfect body and the bearer of eternal happiness and prosperity. He is subject to the love-juice of the lotus feet of his Guru, his fame is sung even in the caves of mountains, he is the fate-determiner of the poor, the destitute, and the orphans, the best of men, a vajra-shield (diamond armor) for the surrendered, a strong-armed and mighty Mahabali who crushes great mountains and intoxicated elephants in play. Ghatta - He stands with a sense of peace in his mind. If he flares up anywhere in battle, with the chakra and the army, O King, he will make you new. " ॥ ५ ॥ ६ His name is Subhat, he is the one who cannot be defeated by those who wield the best vajra, who is respected by men, who conquers gods and demons in times of conflict. He has captured and uprooted the kings and their vassals, he has sent his vassals in all ten directions, he has delighted the groups of beautiful women with his beauty, his desire for the earth is growing immensely, he has defeated the Bharat region with his strength. Hearing this, Bharat said, "Who shows Yama his Yamahood? Who is the lord of the earth besides me? Who can cause suffering in the world? Who wants to burn himself in the flames of fire? Who does not like my sovereignty? Who likes to fall from the sky? Who does not accept my service? Who does not want to acquire this earth? Who is not afraid of my sword, which collects taxes from the earth to the sea? Who kills my followers?
Page Text
________________ असरिस दिसममा हसो वमिदयाल सो निवेरिसेणे!! वा अम्बुधिजसच तणयहजेडर पत्रुस दहि शुकण्डिन सायरुजिहतिहमयरध्यालउ चावचास्वयण चरियालउ पंचसयासदाय आठ सम्मइयपइमानि वालुवेरसुंदरिसहायक पिउपसंपल हर रखमडगुरु हटिए वपुणमरणयगिरिवरु अरिकरिदसा मुसल पसरिखकर विमल कुलाल वालसुरतरुवरु चरमटेड सास सहसिस्टिक गुरुचरणारविंदर श्रसवस मंदर कंदरनगाइयजस डक्रियदीणाणाहइदिति। यारहरि रायपनि अरु लीलादलियमदायलमरियलु कढिगवाड वाडचलिमहावल घनासो अश्व समुध्रेविभ।। जइरणे कहव विर्यस तास चक्वेंस साहणेण परंमिरिंद णि श्रारणालं ओजिरणहारिणा कुलिसरिणा पवडस्टरोले सोणिमहभाणवे जाणवे देवकल काळा दिनन्तिमदिवसामंते दसदिशिवरूपे सिय सामतें शूवरहिर जियरामो परिवहियसुधरामोदें गिलासत्तिपक्षिय सर तंणिण विषयपिठ सरहें जम होन मन्त्रपुको दरियाव‍ मईमुग विकिरक वरसाव यम्रक विकिंग संतावर को किरसि हिसिदा संता व को मत पडलावर किंपडिबलिन जंतु हे साधा करमहारी कोणावरह को किरणावर श्रासमुद्दमेणि करवा लो कोणासंकश्मड करवा लो को किरशिमदारामार असामान्य विषम साहसवाला वशी, आलस्य को नष्ट कर देनेवाला और शत्रुसेना को समाप्त कर देनेवाला। और भी यशोवती के पुत्रों से जेठा परन्तु तुमसे छोटा, सुनन्दा का पुत्र, जिस प्रकार कामदेव, उसी प्रकार मकरध्वजालय (मकररूपी ध्वजों का घर, कामदेव का घर ), सुन्दर मुख चारित्र का आश्रय और सवा पाँच सौ धनुष ऊँचा, उसी को इस समय कामदेव कहा जाता है, ब्राह्मी सुन्दरी का भाई. पिता के चरणरूपी कमला में रत भ्रमर, श्याम शरीर जैसे मरकत का पहाड़ हो, शत्रुरूपी गजों के दाँतोंरूपी मूसलों के लिए हाथ फैलानेवाला, पवित्र कुलरूपी आलबाल (क्यारी) का कल्पवृक्ष, चरमशरीरी तथा शाश्वत सुख श्री को धारण करनेवाला, गुरु के चरणकमलों के प्रेम रस के अधीन, पर्वतों की गुफाओं तक जिसका यश गाया जाता है, दुस्थित दीन और अनाथों का भाग्यविधाता, मनुष्य श्रेष्ठ, शरणागतों के लिए बज्रपंजर (वज्रकवच) महापर्वतों और मदवाले महागजों को खेल-खेल में दलित कर देनेवाला दृढ़बाहु और महाबली बाहुबलि घत्ता – वह मन में उपशम भाव धारणकर स्थित है। यदि वह कहीं भी युद्ध में भड़क उठता है तो चक्र के साथ सेना के साथ हे राजन्, वह तुम्हें भी नए कर देगा " ॥ ५ ॥ Jain Education International ६ प्रकट है सुभट शब्द जिसका, ऐसे उत्तम बज्र धारण करनेवाले से जो नहीं जीता जा सकता, जो मनुष्य में सम्मान पाता है, कलहकाल में देव और दानव को जीतता है। जिसने महीपति सामन्तों को पकड़ लिया हैं और उखाड़ दिया है, जिसने दसों दिशाओं में अपने सामन्त भेजे हैं, जिसने अपनी रूपऋद्धि से रमणीसमूह को रंजित किया है, जिसमें पृथ्वी का मोह अत्यन्त बढ़ रहा है, जिसने अपने बाहुबल से भरत क्षेत्र को पराजित कर दिया है, ऐसे भरत ने यह सुनकर कहा-"यम को यमत्व कौन दिखाता है? मुझे छोड़कर पृथ्वीपति कौन है? इस प्रकार जग में कौन सन्ताप पहुँचा सकता है? आग की ज्वालाओं से कौन अपने आपको सन्तप्त करना चाहता है? किसे मेरी प्रभुता अच्छी नहीं लगती ? आकाश में स्खलित होकर जाते हुए किसे अच्छा लगता है? कौन मेरी सेवा नहीं ग्रहण करता? यह धरती कौन नहीं अर्जित करना चाहता? समुद्रपर्यन्त धरती से कर वसूल करनेवाली मेरो तलवार से कौन आशंकित नहीं होता? कौन मेरे अनुचरों को मारता है? For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002738
Book TitleAdi Purana
Original Sutra AuthorPushpadant
Author
PublisherJain Vidyasansthan Rajasthan
Publication Year2004
Total Pages712
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size147 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy