________________
प्राकृत एवं जैनविद्या : शोध-सन्दर्भ
93
-
मूलपाठ(1) स्तोत्र-स्तुति-वन्दना-खण्ड, (2) सख्यावाची साहित्य, (3) पुराणेतिहास, भूगोल, राजनीति एवं शरीर लक्षण, (4) शास्त्रीय संगीत बद्ध पद्य साहित्य, (5) विशिष्ट चित्रबन्ध काव्य, (6) सम्बोध-प्रबोध साहित्य, (7) अतिशय वर्णन, (8) चतुर्विंशति जिन एवं अन्य पूजा साहित्य, (७) ग्रन्थकार प्रशस्ति,
(10) परिशिष्ट। 408. जैन, श्वेता
वीरेन्द्र जैन के साहित्य में जैन दर्शन भोपाल, 2002, अप्रकाशित नि०- प्रो० पी० आर रत्नेश, सहनिदेशक- डा० संकटा प्रसाद मिश्र, भोपाल
D/o डा० के० एल० जैन, जैन मेडीकल, गैरतगंज, जिला-रायसेन (म०प्र०) 409. जैन, सत्य प्रकाश
हिन्दी जैन कथा साहित्य में कथानक रूढ़ियां मेरठ, 1985, प्रकाशित नि०- डा० प्रेमसागर जैन, बड़ौत। B-173, सूरजमल विहार, (टीचर्स कालोनी) दिल्ली-92 'हिन्दी जैन कथा-साहित्य नाम' से प्रकाशित प्रका०- शैली, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सब्जी मंडी, दिल्ली 110006 प्रथम : 1993/...../470 अ०- (1) सामग्री तथा विषय प्रवेश, (2) हिन्दी जैन कथाओं के लोक कथा रूप, (3) हिन्दी जैन कथा साहित्य में प्रयुक्त कथानक रूढ़ियां तथा कथाभिप्राय,
(4) कथामानक रूप, परिशिष्ट । 410. जैन, सरोज
जैन हिन्दी साहित्य में प्रयुक्त छन्दोयोजना अलीगढ़, 1983, अप्रकाशित नि०- डा० महेन्द्र सागर प्रचण्डिया, अलीगढ़ प्राचार्या -- सेठ सोहन लाल दूगड़ बालिका उ० मा० विद्यालय, फतेहपुर शेखावटी
(सीकर) राजस्थान, पिन-332301 411. जैन, सारिका
पं० दौलत राम का साहित्यिक प्रदेय ग्वालियर, 2003, अप्रकाशित नि०- डा० सतीश चंद चतुर्वेदी, हिन्दी विभाग, शा० महावि०, गुना (म०प्र०) निचला बाजार, पुराना पोस्ट आफिस रोड़, इन्द्रपुरी गली, गुना (म०प्र०)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org