SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 451
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## The 27th Chapter 423 Knowing of Nagashri's wicked deed, her brothers, the protectors, approached Varunarya and took the liberating initiation. || 215 || Seeing this, the other two Brahmani, abandoning Nagashri, also took the vow of restraint near Gunavati Aryika. This is the nature of the virtuous and the wicked. || 236 || Thus, these five beings, at the end of their lifespan, worshipped the four objects of worship and became Samanik Devas in the Aran and Achyut heavens, with a lifespan of twenty-two Sagaras. || 237 || They enjoyed pleasures there for a long time, with full awareness. Meanwhile, Nagashri, due to her sins, went to the fifth hell. After experiencing the suffering there, she was released at the end of her lifespan and was reborn as a venomous snake named Drishtivisha on the Swayamprabha island. Then, after dying, she went to the second hell, where she suffered for the duration of three Sagaras. After being released, she wandered in the Tras and Sthavar yonis for two Sagaras. Thus, wandering in the ocean of existence, when her sins subsided, she was born as a Chandali in the city of Champapur. || 238-241 || One day, she went to the Muni Raja named Samadhigupta, bowed to him, listened to the Dharma, and renounced meat and honey. Due to this, after dying, she was born in the same city as the daughter of a wealthy woman named Dhandevi, the wife of Subandhu Seth. She had a very foul-smelling body. Her parents named her 'Sukumari', a meaningful name. In the same city, there lived a wealthy man named Dhanadatta, who had two sons named Jindeva and Jindatta with his wife Ashokadatta. Jindeva's relatives wanted to arrange his marriage with Sukumari. But when Jindeva learned about this, he was disgusted by Sukumari's foul smell and became a disciple of Muni Raja named Suvrata, taking initiation from him. || 242-246 || After this, his younger brother Jindatta was repeatedly urged by his relatives, saying that it is not right to insult the daughter of a noble family. Fearing this, he married her, but he never went near her, even in his dreams, like a venomous snake. Thus, due to her husband's aversion, Sukumari constantly lamented her lack of virtue. || 247-248 || One day, she fasted. On that day, she...
Page Text
________________ द्विसप्ततितम पर्व ४२३ नागश्रीविहिताकृत्यं ज्ञात्वा ते भ्रातरखयः । समीपे वरुणार्यस्य दीक्षां मौक्षी समाययुः ॥ २१५॥ गुणवत्यायिकाभ्याशे ब्राह्मण्यावितरे तदा । ईयतुः संयम वृत्तमीटक्सदसतामिदम् ॥ २३६ ॥ पश्चाप्याराध्य तेऽभवन्नारणाच्युतकल्पयोः । सामानिकामरा द्वाविंशतिसागरजीविनः ॥ २३७ ॥ अन्वभवंश्चिरं भोगांस्तत्र सप्रविचारकान् । नागश्रीरपि पापेन पञ्चमी पृथिवीमगात् ॥ २३८ ॥ दुःखं तत्रानुभयान्ते स्वायुषोऽसौ ततश्च्युता । अभूत्स्वयम्प्रभद्वीपे सो दृष्टिविषो मृतः ॥ २३९ । द्वितीयनरकं गत्वा त्रिसमुद्रोपमायुषा । भुक्त्वा दुःखं विनिर्गत्य प्रसस्थावरयोनिषु ॥ २४० ॥ द्विसागरोपमं कालं परिभ्रम्य भवार्णवे। चम्पापुरे समुत्पना मातङ्गी मन्दपाततः ॥ २४ ॥ समाधिगुप्तनामानं मुनिमासाद्य सान्यदा। वन्दित्वा धर्ममाकर्ण्य मधुमांसनिवृत्तितः ॥ २४२॥ तस्मिन्नेव पुरे मृत्वा सुतेभ्यस्याभवत्सती । सुबन्धोर्धनदेव्याश्च सुदुर्गन्धशरीरिका ॥ २४३ ॥ सुकुमारीति सज्ञास्या विहितार्थानुयायिनी । पुरेऽस्मिन्नेव वैश्यस्य धनदेवस्य पुत्रताम् ॥ २४४ ॥ प्राप्तावशोकदत्तायां देवदत्तौ जिनादिको। सम्प्रधार्य स्वबन्धूनामादानं स्वस्य वेदिता ॥ २४५ ॥ सुकुमार्याः सुदौर्गन्ध्याजिनदेवो जुगुप्सयन् । सुव्रताख्यमुनेरन्तेवासित्वं समवाप सः ॥ २४६ ॥ कनीयान् जिनदशोऽथ प्रेरितो बन्धुभिर्मुहुः। आप्तबन्धुसुता नावमानयोग्येति तद्भयात् ॥ २४७ ॥ गृहीत्वा तामसौ क्रुद्ध फणिनीमिव नागमत् । स्वप्नेऽप्यस्य विरक्तत्वान्निन्दन्ती स्वां विपुण्यताम् ॥२४८ ॥ गृहीतानशनान्येधुरायिकाभिः 'सहागताम् । स्वगेहं सुव्रतां क्षान्तिमभिवन्द्य वदायिके ॥ २४९ ॥ मुनिराजके लिए विष मिला हुआ आहार दे दिया जिससे संन्यास धारण कर तथा चारों आराधनाओं की आराधना कर उक्त मुनिराज सर्वार्थसिद्धि नामक अनुत्तर विमानमें जा पहुंचे ॥२३१-२३४ ।। जब सोमदत्त आदि तीनों भाइयोंको नागश्रीके द्वारा किये हुए इस अकृत्यका पता चला तो उन्होंने वरुणायेके समीप जाकर मोक्ष प्रदान करनेवाली दीक्षा धारण कर ली।।२३५॥ यह देख, नागश्रीका छोड़कर शेष दो ब्राह्मणियोंने भी गुणवती आर्यिकाके समीप संयम धारण कर लिया सो ठीक ही है क्योंकि सज्जन और दुर्जनोंका चरित्र ऐसा ही होता है ।। २३६॥ इस प्रकार ये पाँचों ही जीव, श्रायुके अन्तमें आराधनाओंकी आराधना कर आरण और अच्युत स्वर्गमें बाईस सागरकी आयुवाले सामानिक देव हुए ।। २३७ ।। वहाँ उन्होंने चिरकाल तक प्रवीचार सहित भोगोंका उपभोग किया। इधर नागश्री भी पापके कारण पाँचवें नरकमें पहुँची, वहाँ के दुःख भोगकर आयुके अन्तमें निकली और वहाँ से च्युत होकर स्वयंप्रभ द्वीपमें दृष्टिविष नामका सर्प हुई। फिर मरकर दूसरे नरक गई वहाँ तीन सागरकी आयु पर्यन्त दुःख भोगकर वहाँ से निकली और दो सागर तक त्रस तथा स्थावर योनियों में भ्रमण करती रही। इस प्रकार संसार-सागरमें भ्रमण करते-करते जब उसके पापका उदय कुछ मन्द हुआ तब चम्पापुर नगरमें चाण्डाली हुई ॥ २३८-२४१ ॥ किसी एक दिन उसने समाधिगुप्त नामक मुनिराजके पास जाकर उन्हें नमस्कार किया, उनसे धर्म-श्रवण किया, और मधु-मांसका त्याग किया। इनके प्रभावसे वह मरकर उसी नगरमें सुबन्धु सेठकी धनदेवी स्त्रीसे अत्यन्त दुर्गन्धित शरीरवाली पुत्री हुई। माता-पिताने उसका 'सुकुमारी' यह सार्थक नाम रक्खा । इसी नगरमें एक धनदत्त नामका सेठ रहता था उसकी अशोकदत्ता स्त्रीसे जिनदेव और जिनदत्त नामके दो पुत्र हुए थे। जिनदेवके कुटुम्बी लोग उसका विवाह सुकुमारीके साथ करना चाहते थे परन्तु जब उसे इस बातका पता चला तो वह सुकुमारीकी दुर्गन्धतासे घृणा करता हुआ सुव्रत नामक मुनिराजका शिष्य हो गया अर्थात् उनके पास उसने दीक्षा धारण कर ली ।। २४२-२४६ ॥ तदनन्तर छोटे भाई जिनदत्तको उसके बन्धुजनोंने बार-बार प्रेरणा की कि बड़े लोगोंकी कन्याका अपमान करना ठीक नहीं है। इस भयसे उसने उसे विवाह तो लिया परन्तु क्रद्ध सर्पिणीके समान वह कभी स्वप्रमे भी उसके पास नहीं गया। इस प्रकार पतिके विरक्त होनेसे सुकुमारी अपनी पुण्यहीनताकी सदा निन्दा करती रहती थी ॥ २४७-२४८ ।। किसी दूसरे दिन उसने उपवास किया, उसी दिन उसके १ सुता, इभ्यस्य, अभवत्, इति पदच्छेदः । २ समागताम् म० । ३ तदापिके घ०, म० । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002728
Book TitleUttara Purana
Original Sutra AuthorGunbhadrasuri
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2000
Total Pages738
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Mythology
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy