________________
(क) सकर्मक क्रियानों से बने हुए अनियमित भूतकालिक कृदन्तों के सभी विकल्पों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित वाक्यों की अपभ्रंश में रचना कीजिए
148
22. मनुष्यों द्वारा खेत
में
रस्सी डाल दी गई ।
1. राजा द्वारा सेनापति के लिए हाथी दिया गया । 2. मुनि द्वारा पिता के लिए आगम दिए गए। 3. माता द्वारा पुत्री के लिए घन दिया गया । 4. माता द्वारा पुत्री के लिए वस्त्र दिए गए। 5. राजा द्वारा सेनापति के लिए मरिण दो गई । 6. मालिक द्वारा भाई के लिए गायें दी गईं। 7. मामा के द्वारा घर में ग्रन्थ रखा गया । 8. हरि के द्वारा घर में आगम रखे गये । 9. दादा के द्वारा कलश में धन रखा गया । 10. दादी के द्वारा पोटलियां खेत में रखी गईं । 11. मौसी के द्वारा साड़ी पेड़ पर रखी गई । 12. महिलाओं के द्वारा कलश खेत में रखे गए । 13. तपस्वियों द्वारा जल प्राप्त किया गया । 14 मामा के द्वारा ग्रन्थ प्राप्त किए गए। 15. युवति के द्वारा भोजन प्राप्त किया गया । 16. बालकों द्वारा कमल प्राप्त किए गए । 17. राजा के द्वारा वैभव प्राप्त किया गया । 18. बहिन के द्वारा मणि प्राप्त की गई । 19 स्वामी के द्वारा धनुष पृथ्वी पर डाल दिया गया । 20 राजा के द्वारा समुद्र में रत्न डाल दिया गया 1 21. महिला द्वारा धन कुवे में डाल दिया गया । में लकड़ियां डाल दी गई । 23. मौसी द्वारा खेत 24. युवति द्वारा कलश में मणियां डाल दी गई। 25. पुत्र के द्वारा वस्त्र जलाया गया | 26. मन्त्री के द्वारा घर जलाए गए । 27. मामा के द्वारा पोटली जलाई गई । 28. राजा के द्वारा राज्य जलाए गए। 29. पुत्री के द्वारा रस्सी जलाई गई | 30. शत्रुओं के द्वारा झोंपड़ियां जलाई गईं । 31. माता के द्वारा दुःख कहा गया । 32. मुनि के द्वारा आगम कहे गए। 33. मामा के द्वारा सत्य कहा गया । 34. बहिनों द्वारा सुख (विभिन्न ) कहे गए। 35. पुत्री द्वारा कथा कही गई । 36. माता द्वारा कथाएं कही गई । 37. राजा द्वारा मन्त्री कष्ट पहुंचाया गया। 38. दादा द्वारा पोते कष्ट पहुंचाए गए । 39. शत्रु द्वारा नागरिक कष्ट पहुंचाया गया । 40. मन्त्री द्वारा नागरिक कष्ट पहुंचाए गए । 41. बहिन द्वारा पुत्री कष्ट पहुंचायी गई ! 42. बहिन द्वारा पुत्रियाँ कष्ट पहुंचायी गईं। 43. मामा द्वारा साँप देखा गया। 44 मामा द्वारा साँप देखे गए । 45. बालक द्वारा विमान देखा गया । 46. बालक द्वारा विमान देखे गए। 47. माता के द्वारा गुफा देखी गयी । 48. माता द्वारा गुफाएँ देखी गईं । 49. मुनि द्वारा विधि पूर्ण कर दी गई । 50 मुनियों द्वारा विधियां पूर्ण कर
[ अपभ्रंश अभ्यास सौरभ
]
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org