________________
13.
14.
15.
16.
17.
18.
19.
मेरे ( अधिकार में ) हाथी, घोड़े (और) मनुष्य ( हैं ), मेरे ( राज्य में ) नगर और राजभवन (हैं) । (मैं) मनुष्य - सम्बन्धी भोगों को (सुखपूर्वक) भोगता हूँ, आज्ञा और प्रभुता मेरी ( ही चलती है) ।
वैभव के ऐसे आधिक्य में (जहाँ) समस्त अभीष्ट पदार्थ (किसी के) समर्पित (हैं), (वह) अनाथ कैसे होगा ? हे पूज्य ! इसलिए (अपने ) कथन में झूठ मत बोलो) ।
(साधु ने कहा ) (मैं) समझता हूँ ( कि ) हे राजा ! तुम अनाथ के अर्थ और (उसकी) मूलोत्पत्ति को नहीं ( जानते हो ) | ( अतः ) हे राजा! जैसे अनाथ या सनाथ होता है, (वैसे तुम्हें समझाऊँगा ) ।
जैसे (कोई व्यक्ति) अनाथ होता है और जैसे मेरे द्वारा ( उसका ) (अनाथ शब्द का ) (अर्थ) संस्थापित ( है ) ( वैसे) हे राजाधिराज ! मेरे द्वारा (किए गए) (प्रतिपादन को ) एकाग्र चित्त से सुनो।
प्राचीन नगरों से अन्तर करनेवाली कौशाम्बी नामक ( मनोहारी) नगरी ( थी ) । वहाँ मेरे पिता रहते थे । ( उसके ) (पास) प्रचुर धन का संग्रह (था) ।
हे राजाधिराज ! ( एक बार ) प्रथम उम्र में अर्थात् तरुणावस्था में मेरी आँखों में असीम पीड़ा ( हुई) (और) हे नरेश ! शरीर के सभी अंगों बहुत जलन ( हुई)।
में
जैसे क्रोध युक्त दुश्मन अत्यधिक तीखे शस्त्र को शरीर के छिद्रों के अन्दर घुसाता है ( और उससे जो पीड़ा होती है) उसी प्रकार मेरी आँखों में पीड़ा (बनी हुई थी ) ।
प्राकृत गद्य-पद्य सौरभ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
25
www.jainelibrary.org