________________
पाठ-4
संख्यावाचक-शब्दरूप
प्रस्तुत अध्याय में संख्यावाचक शब्दों की रूपावली दी जा रही है । जिन शब्दों द्वारा संख्या का बोध होता है वे शब्द संख्यावाचक विशेषण कहे जाते हैं। सर्वप्रथम इस अध्याय में संख्यावाचक शब्द दिये जा रहे हैं। इसके बाद क्रमवाचक संख्याशब्द दिए गए हैं । अर्धमागधी कोश की प्रस्तावना के अनुसार सामान्यतया संख्यावाचक शब्दों मे 'म' प्रत्यय जोड़कर क्रमवाचक संख्यावाचक बनाये जा सकते हैं। हमने इस नियम का प्रयोग सभी क्रमवाचक संख्याओं के लिए मान्य किया है। कुछ अनियमित क्रमवाचक संख्या शब्द भी कोश में मिलते हैं जिन पर 1 नम्बर डालकर सूचित किया जा
144 1
। प्रौढ प्राकृत रचना सौर में
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org