________________
नव ग्रहों का स्वरूप
(१७३ ) उत्तर दिशा के स्वामी, हरे वर्णवाले, राजहंस की सवारी करनेवाले और पुस्तक हाथ में रखनेवाले बुध को नमस्कार ।
५ गुरु का स्वरूप___ ॐ नमो बृहस्पतये ईशानदिगधीशाय सर्वदेवाचार्याय कांचनवर्णाय पीतवस्त्राय पुस्तकहस्ताय हंसवाहनाय च ।
ईशान दिशा के स्वामी, सब देवों का आचार्य, सुवर्ण वर्णवाले, पीले वस्त्रवाले, हाथ में पुस्तक धारण करनेवाले और हंस की सवारी करनेवाले गुरु को नमस्कार । ६ शुक्र का स्वरूप
ॐ नमः शुक्राय दैत्याचार्याय माग्नेयदिगधीशाय स्फटिकोज्ज्वलाय श्वेतवस्त्राय कुम्भहस्ताय तुरगवाहनाय च ।
दैत्य के प्राचार्य, आग्नेयकोण का स्वामी, स्फटिक जैसे सफेद वर्णवाले, सफेद वस्नवाले, हाथ में घड़े को धारण करनेवाले और घोड़े की सवारी करनेवाले शुक्र को नमस्कार । ७ शनि का स्वरूप
ॐ नमः शनैश्चराय पश्चिमदिगधोशाय नीलदेहाय नीलाम्बराय परशुहस्ताय कमठवाहनाय च ।
पश्चिम दिशा के स्वामी नील वर्णवाले, नीले वस्त्रकाले, हाथ में फरसा को धारण करनेवाले और कछुए की सवारी करनेवाले शनैश्वर को नमस्कार । निर्वाणकलिका के मत से इस प्रकार मतान्तर है
५ गुरु के हाथ में अक्षसूत्र और कुण्डिका माना है। ६ शुक्र के हाथ में अक्षसूत्र और कमण्डलु माना है ।
७ शनैश्वर थोडे पृष्ण वर्णवाले, लम्बे पीले बाज वाले, हाथ में अक्ष सूत्र और कमण्डलु को धारण करनेवाले माना है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org