SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 312
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २६२] आगम और त्रिपिटक : एक अनुशीलन [खण्ड : २ के लिए मध्य व पूर्व में अधिकांशतः प्रयुक्त ए के जिए यहां इ का प्रयोग हुआ है। ___सप्तमी धिभक्ति एकवचन में यहां सि के लिए हि आया है। षष्ठी विभक्ति एकवचन में 'ह' का प्रयोग हुमा है, जैसे, अपभ्रश में 'स' का प्रयोग होता है। कहीं-कहीं मूर्धन्य ष तालग्य श में भी परिवर्तित हुमा मिलता है। गाइगर ( Geiger ) ने इन अभिलेखों की भाषा को सिंहली प्राकृत नाम दिया है। अशोकीयेतर जिन अभिलेखों की चर्चा की गयी है, उनका ऐतिहासिक महत्व तो है ही, पर, विस्तार, भाषा-प्रयोग के वैविध्य-भाषा-तत्व के सन्दर्भ में पुष्कल सामग्री आदि अनेक दृष्टियों से मशोक के अभिलेखों का ही सर्वाधिक महत्व है। Jain Education International 2010_05 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002622
Book TitleAgam aur Tripitak Ek Anushilan Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagrajmuni
PublisherArhat Prakashan
Publication Year1982
Total Pages740
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & Literature
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy