________________
६३
से भी दो हजार गुना सघन हैं । ऐसे ग्रह पिण्डों की सघनता का वर्णन एक सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक इन शब्दों में करते हैं- "इन आकाशीय पिण्डों में से कुछ एक में पदार्थ इतनी सघनता से भरा है कि एक क्यूबिक इञ्च टुकड़े में २७ मन वजन होता है । सबसे छोटा तारा जो हाल ही में खोजा गया है, उसके एक क्यूबिक इञ्च में १६७४० मन वजन होता है । क्या कभी कोई कल्पना भी कर सकता है कि एक क्यूबिक इंच टुकड़े को उठाने में बड़े से बड़े क्रेन भी असफल रह जायेंगे ? क्या कोई कल्पना कर सकता है कि एक छोटा-सा ढेला ऊपर से गिर कर बड़े-से-बड़े भवन को भी तोड़ सकता है ?
ܝܙ
परमाणुवाद
कहा जाता है कि ज्येष्ठा तारा इतना भारी है कि अंगूठी के एक नग जितने टुकड़े में आठ मन वजन होता है ।
जैन दर्शन के अनुसार छोटे-से-छोटे एक बालुकरण में अनन्त परमाणुत्रों का समवाय है । वह एक स्कन्ध कहलाता है । छोटे-से-छोटा स्कन्ध द्विप्रदेशात्मक अर्थात् दो परमाणुत्रों का भी हो सकता है । नेत्र दृश्य जितने भी लघु व वृहद् पदार्थ हैं, वे सब अनन्त प्रदेशात्मक ही हैं । स्कन्ध के भेद से भी स्कन्ध बनते जायेंगे । एक परमाणु तो कभी किसी परमाणु से अलग किया ही नहीं जा सकता । तात्पर्य यह हुआ, किसी भी एक स्कन्ध को यदि हम तोड़ते जायें तो वह एक स्कन्ध असंख्य स्कन्धों में बँट जायेगा | विज्ञान के क्षेत्र में भी ऐसी चर्चाओं का बाहुल्य है । प्रोफेसर अन्ड्र ेड (Andrade) ने अनुमान बाँधा है— 'एक प्रौंस पानी में इतने स्कन्ध हैं कि संसार के समस्त स्त्री, पुरुष और बच्चे इन्हें गिनने लगें प्रार प्रति सैकिण्ड ५ की रफ्तार से दिन और रात गिनते ही चले जायें तो उनका वह कार्य चालीस लाख वर्षों में पूरा होगा ।" जैन दर्शन के अनुसार हवा भी एक रूपी पदार्थ है । एक रोम कूप में समा
1. In some of these bodies (small stars) the matter has become so densely packed that a cubic inch weighs a ton. The smallest known star discovered recently is so dense that a cubic inch of its material weighs 620 tons. Ruby Fa Bois F. R. A.
-"Arm Chair Science." London, July, 1937.
2. If every man, woman and child in the world were turned to counting them and counted fast, say five a second, day and night it would take about 4 million ( 4,000,000) years to complete the Job. --The Mechanism of Nature by E. N. Dsc. Andrade, D. Sc. Ph. D., p 37.
Jain Education International 2010_04
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org