SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 261
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ एक दिन महाराज अश्वसेन राजसभा में सिंहासन पर बैठे थे तभी द्वारपाल ने आकर निवेदन किया- "महाराज ! एक सुन्दर आकृति वाला परदेशी दूत आपके दर्शन चाहता है।" राजा -“उसे सम्मानपूर्वक राजसभा में लाओ ।" दूत ने आकर राजा को नमस्कार किया - "वीर शिरोमणि महाराज अश्वसेन की जय हो !" राजा ने बैठने का संकेत किया। वह आसन पर बैठ गया । राजा ने पूछा - "भद्र पुरुष ! तुम किस देश से आये हो ? कौन हो, क्या प्रयोजन है ?" 'महाराज ! मैं कुशस्थल के महाराज प्रसेनजित का मित्र दूत हूँ। पुरुषोत्तम मेरा नाम है। मैं उनका सन्देश लेकर आया हूँ।" राजा - "कहिए, क्या सन्देश है ?" “आपने वीर शिरोमणि महाराज नरवर्म का नाम तो सुना ही होगा। वे महान् पराक्रमी थे । दूर-दूर प्रदेशों के राजाओं को जीतकर राज्य का विस्तार किया था।” राजा अश्वसेन -“हाँ, सुना है राजा नरवर्म बड़े वीर और पराक्रमी थे।” ‘’राजन् ! अनेक राजाओं को अपने अधीन करने वाले राजा एक दिन एक सद्गुरु आचार्य के दर्शन करने गये। उनका उपदेश सुना तो मन विरक्त हो गया।" क्षमावतार भगवान पार्श्वनाथ " Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only 37 www.jainelibrary.org
SR No.002583
Book TitleSachitra Sushil Kalyan Mandir Stotra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilmuni, Gunottamsuri
PublisherSushil Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year2004
Total Pages292
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Worship
File Size30 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy