________________
जैन तीर्थ परिचायिका
बेंगलोर के नगरथ पेठ क्षेत्र में हाल ही में आचार्य श्री स्थूलभद्र सूरीश्वरीजी म. की सद्प्रेरणा से अजितनाथ प्रभु के नवनिर्मित भव्य जिनालय में मूलनायक श्री अजितनाथ भगवान एवं श्री पार्श्वनाथ प्रभु, श्री महावीर स्वामी, श्री वासुपूज्य स्वामी, श्री ऋषभदेव भगवान, श्री नेमिनाथ जी, श्री शांतिनाथ जी आदि जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा सम्पन्न हुईं। मन्दिर में अधिष्ठायक देव श्री महायक्ष, श्री अजितादेवी, पद्मावती देवी, मणिभद्रजी एवं नाकोड़ा भैरवजी आदि की मनमोहक प्रतिमाएं मन मोह लेती हैं। मंदिर से लगा एक भव्य उपाश्रय का निर्माण भी हो गया |
बेंगलोर के गाँधीनगर क्षेत्र में प्रभु श्री पार्श्वनाथ भगवान का सुन्दर, भव्य दर्शनीय जिनालय स्थित है। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि से लगभग 2-3 कि.मी. की परिधि में यह क्षेत्र स्थित है। प्रमुख शहर होने के कारण यहाँ आने हेतु प्रत्येक साधन उपलब्ध है। मूलनायक प्रभु की प्रतिमा के निकट ही अधिष्ठायक देव धरणेन्द्र एवं माता पद्मावती देवी की चमत्कारिक प्रतिमायें विराजित हैं। मन्दिर के निकट ही युग प्रधान श्री जिनदत्त सूरि जी की दादावाड़ी स्थित है। जिसमें चारों दादागुरु की सुन्दर आकर्षक प्रतिमायें एक ही छत्री में चारों दिशा मुखी स्थापित हैं। यहाँ अम्बिका देवी, माता पद्मावती, श्री घंटाकर्ण, महावीर एवं श्री नाकोड़ा भैरव जी की प्रतिमायें विराजित हैं ।
दादा गुरु के चमत्कारिक प्रसंगों को सुन्दर कलात्मक ढंग से परिसर में चित्रित किया गया है। चित्रकारी अत्यन्त कलात्मक है। छत पर सुन्दर कांच का कार्य किया गया है। यहाँ पर उपाश्रय, पाठशाला, जैन भवन ( नाहर भवन ) भोजनशाला तथा जैन क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध है। नाहर भवन में यात्रियों को ठहरने हेतु सुन्दर व्यवस्था है। भोजनशाला का भी उचित प्रबन्ध है। इन सभी संस्थाओं की व्यवस्था समाजसेवी श्रावक - रत्न श्रीमान् रविलाल लबजी भाई पारेख की अध्यक्षता में वर्षों से निरन्तर सुचारु रूप से संचालित है।
Jain Education International 2010_03
कर्नाटक
For Private & Personal Use Only
श्री अजितनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर
पेढ़ी :
श्री अजितनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ, नागरथ पेठ, बेंगलोर-2 फोन : 2215980
बेंगलोर-गाँधीनगर जैन श्वेताम्बर
मन्दिर
पेढ़ी :
श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक मन्दिर (गाँधी नगर जैन मन्दिर)
चौथा मेन रोड, गाँधी नगर, पो. बॉ. 9717, बेंगलोर-560009 फोन : 2200036
बेंगलोर में नं. 46, शिव प्लाजा, संजीवप्पा लेन, एवेन्यू रोड, क्रॉस, राइस मैमोरियल चर्च के श्री विजयशांति सामने स्थित है। यहाँ योगिराज शांतिगुरु के दर्शन लाभ लिया जा सकता है।
ठहरने हेतु :
श्री हीराचन्द नाहर जैन भवन नं. 26, तीसरा क्रास (जैन मन्दिर के निकट), गाँधी नगर, बेंगलोर-560009 फोन : 2203919, 2263805
सूरीश्वर जी ज्ञान मन्दिर
www.jainelitra157