________________
अभ्यास-10
(क) निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए । पुरुषवाचक सर्वनाम, सम्बन्धक
भूतकृदन्त (पूर्वकालिक क्रिया) एवं क्रियारूपों के सभी विकल्प लिखिए
1 वह रोकर सोता है । 2. तुम उछलकर कूदो। 3. मैं खेलकर खुश होऊंगी। 4. वे कलह करके छिपते हैं। 5. वह नाचकर थकी। 6 हम डरकर रोते हैं। 7. वे सब कांपकर मरते हैं । 8 तुम गिरकर उठते हो । 9. मैं हंसकर जीती हैं। 10. वह छटपटाकर मरी। 11. वे दोनों कूदकर मरती हैं। 12. तुम दोनों लड़कर रोते हो। 13. वह शरमाकर नाचती है। 14. तुम धमकर सोवो । 15. हम सब थककर सोयें। 16. वे प्रयास करके उछलेंगे। 17 मैं सोकर नठंगी। 18 वह लड़कर गिरता है । 19. तुम सब खुश होकर खेलो। 20. वह रोकर मूच्छित होती है । 21 वे दोनों बैठकर उठेगे। 22. मैं खुश होकर घूमंगी। 23. बह मच्छित होकर मरती है। 24. तुम ठहरकर बैठो। 25 वे सब जीकर खुश होती हैं । 26, वह नहाकर सोवे । 27 तुम खुश होकर खेलो। 28. वह छिपकर रोती है । 29. तुम हंसकर जीवो। 30. वह प्रयासकर नाचता है।
उदाहरणवह रोकर सोता है = सो रुविऊरण/रुविऊणं/रुविद्ण/रुविणं/रुविन/रुविउं/
रुवित्ता सयइ/सयए/सयदि/सयदे ।
(ख) प्राकृत रचना सौरभ के पाठ 28 के पादटिप्परिणों में से दिए गए निम्न नियम के
अनुरूप निम्नलिखिल वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए
नियम 6 1. वह थककर सोया। 2. वह लड़कर गिरा। 3. मैं सोकर उठी। 4. तुम सब खेलकर थकोगे। 5. हम सब जीकर खुश होते हैं ।
नोट-इस अभ्यास-10 को हल करने के लिए 'प्राकृत रचना सौरभ' के पाठ 28 का
अध्ययन कीजिए।
प्राकृत प्रम्यास सोरम ]
[
39
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org