________________
बहिन मारी गयी। 72 शत्रु द्वारा राजा की बहिनें मारी गयीं । 73. मन्त्री के द्वारा पुत्र ले जाया गया। 74. मन्त्री के द्वारा पुत्र ले जाए गए। 75 राजा के द्वारा नागरिक ले जाया गया । 76. राजा के द्वारा नागरिक ले जाए गए । 77. मौसी के द्वारा पुत्री ले जायी गई । 78 मौसी के द्वारा पुत्रियाँ ले जायी गईं ।
उदाहरण
राजा द्वारा सेनापति के लिए हाथी दिया गया = नरिदेण सेरगावइणो हत्थी दिण्णो ।
(ख) गत्यार्थक क्रियानों से बने हुए श्रनियमित भूतकालिक कृदन्तों के सभी विकल्पोंसहित निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए
1. पुत्र घर गया। 2. पुत्र घर गए । 3. पुत्र द्वारा घर जाया गया । 4. माता खेत पहुँची । 5. माताएं खेत पहुँचीं । 6. माता द्वारा खेत पहुंचा गया ।
उदाहरण
पुत्र घर गया = पुत्तो घर गयो ।
(ग) अकर्मक क्रियाओं से बने हुए श्रनियमित भूतकालिक कृदन्तों के सभी विकल्पोंसहित निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए
1. पुत्र प्रसन्न हुआ । 2. पुत्र प्रसन्न हुए। 3. नागरिक प्रसन्न हुआ । 4. नागरिक प्रसन्न हुए। 5. माता प्रसन्न हुई । 6. माताएं प्रसन्न हुई । 7. गाँव नष्ट हुआ । 8. गाँव नष्ट हुए । 9. विमान नष्ट हुआ । 10 विमान नष्ट हुए I 11. शत्रु मरा। 12. शत्रु मरे । 13. नागरिक मरा । 14 नागरिक मरे । 15 पुत्री मरी । 16. पुत्रियाँ मरीं । 17. मामा ठहरा। 18 मामा ठहरे । 19. नागरिक ठहरा। 20. नागरिक ठहरे। 21. स्त्री ठहरी । 22. स्त्रियाँ ठहरीं । 23. ऊंट सोया । 24. ऊँट सोये । 25. नागरिक सोया | 26. नागरिक सोये | 27. बहिन सोयी । 28. बहिनें सोयीं । 29. पोता डरा | 30 पोते
158 ]
[ प्राकृत अभ्यास सौरभ
Jain Education International 2010_03
-
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org