________________
अभ्यास-32
(क-1) निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए । भूतकाल के भाव. को
प्रकट करने के लिए भूतकालिक कृदन्त का प्रयोग कीजिए । संज्ञा सर्वनाम | कृदन्तरूपों के सभी विकल्प लिखिए
1. शत्रु द्वारा सेनापति मारा गया। 2. बालक के द्वारा वस्त्र फाड़े गए । 3. भाइयों द्वारा दूध पिया गया। 4. प्राणियों द्वारा कर्म बांधे गए। 5. कवि द्वारा गाने गाए गए। 6. स्वामी द्वारा धागा काटा गया। 7. यति के द्वारा शिक्षा धारी गई। 8. ऋषियों के द्वारा प्रज्ञा जानी गई। 9. नागरिक द्वारा भोजन खाया गया। 10. राम के द्वारा राक्षस मारे गए। 11. पुत्री के द्वारा लक्ष्मी चाही गई । 12, यति के द्वारा शिक्षा फैलायी गई। 13. मेरे द्वारा विमान देखे गए। 14. उसके द्वारा वैराग्य चाहा गया । 15. तुम्हारे द्वारा व्यसनों का वर्णन किया गया। 16. हमारे द्वारा पानी पिया गया । 17. उनके द्वारा दया उत्पन्न की गई। 18 उसके द्वारा आज्ञा पाली गई। 19. गुरु के द्वारा मुनि की स्तुति की गई । 20. दामाद द्वारा झोंपड़ी देखी गई।
उदाहरणशत्रु द्वारा सेनापति मारा गया=सत्तुणा सेणावई मारियो ।
(क-2) निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए। विधि एवं प्राज्ञा का
भाव प्रकट करने के लिए विधि कृदन्त का प्रयोग कीजिए । संज्ञा, सर्वनाम व कृदन्त-रूपों के सभी विकल्प लिखिए
1. भाई के द्वारा पेड़ सींचा जाना चाहिए । 2. रघुपति के द्वारा साधु बुलाए जाने चाहिए। 3. कवियों के द्वारा गीत गाए जाने चाहिए । 4. हाथी द्वारा
-
नोट - इस अभ्यास-32 को हल करने के लिए 'प्राकृत रचना सौरभ' के पाठ 57 से
62 का अध्ययन कीजिए।
134 ]
प्राकृत अभ्यास सौरम
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org