SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 142
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अभ्यास-31 (क) निम्नलिखित वाक्यों की प्राकृत में रचना कीजिए - 1. स्वामी मुझको बुलाता है । 2. स्वामी के द्वारा मैं बुलाया जाता है। 3. मुनि हम सबको देखते हैं। 4. मुनि के द्वारा हम सब देखे जाते हैं। 5. दुश्मन तुमको मारेगा। 6. दुश्मन के द्वारा तुम मारे जाओगे। 7. राजा साधु को नमस्कार करे । 8. राजा के द्वारा साधु नमस्कार किया जावे। 9. तपस्वी कथा का व्याख्यान करेंगे। 10. तपस्वियों द्वारा कथा का व्याख्यान किया जावेगा। 11. भाई मुझको भूलता है। 12. भाई के द्वारा मैं भूला जाता है। 13. सेनापति स्वामी को नमस्कार करे । 14. सेनापति के द्वारा स्वामी नमस्कार किया जावे। 15. माता धान कूटेगी। 16. तुम मुझको पुकारते हो। 17. तुम्हारे द्वारा में पुकारी जाती हैं। 18. हम सब तुमको स्मरण करेंगे। 19. हम सब के द्वारा तुम स्मरण किये जाओगे। 20. वह वैभव को त्यागे । 21. • सके द्वारा वैभव त्यागा जावे | 22. माता के द्वारा धान कूटा जायेगा । 23. माताएं पुत्रों को पालती हैं। 24. माताओं द्वारा पुत्र पाले जाते हैं । 25. साँप बालक को डसता है । 26. साँप द्वारा बालक डसा जाता है । 27. बहिन श्रमणी की सेवा करती है । 27. बहिन द्वारा श्रमणी सेवा की जाती है । 29. वह उनकी स्तुति करता है । 30 उसके द्वारा उनकी स्तुति की जाती उदाहरणस्वामी मुझको बुलाता है=सामी ममं कोक्कइ/कोक्के इ/कोक्कार/कोक्कदि| कोक्कदे । नोट - इस अभ्यास-31 को हल करने के लिए 'प्राकृत रचना सौरभ' के पाठ 53-54 का अध्ययन कीजिए। प्राकृत अभ्यास सौरभ ] [ 131 Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002575
Book TitlePrakrit Abhyasa Saurabh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalchand Sogani
PublisherApbhramsa Sahitya Academy
Publication Year1997
Total Pages238
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Grammar
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy