SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 240
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 96. समिति- मुनि के लिये सावधानीपूर्वक करने योग्य पांच कार्य समिति कहलाते हैं- 1- ईर्या, 2- भाषा, 3- ऐषणा, 4- आदान निक्षेपण, 5 प्रतिष्ठापन। 97. समुद्घात- केवलज्ञानी जीव की जब आयु अल्प शेष रह जाती है तथा नाम, गोत्र और वेदनीय कर्म अधिक होते हैं तब उसकी आत्मा के प्रदेश मूल शरीर को न छोड़कर फैलकर बाहर निकल जाते हैं, यही समुद्धात 98. सम्यग्दृष्टि- वह प्राणी जिसे सम्यग्दर्शन हो चुका हो। 99. सप्तभंगी- जब हम कोई भी कथन करते हैं तो किसी अपेक्षा से करते हैं। कथन के अधिक से अधिक सात प्रकार हो सकते हैं, इन्हें ही सप्तभंगी कहते हैं। ये इस प्रकार हैं- 1- अस्ति, 2- नास्ति, 3- अस्तिनास्ति, 4- अवक्तव्य, 5- स्यात्अस्ति, 6- स्यात् नास्ति, 7- स्यात् अस्तिनास्ति। 100. स्कंध- दो या दो से अधिक अनन्तानंत परमाणुओं के परस्पर बंध को स्कंध कहते हैं। 101. स्थावर- स्पर्शनेन्द्रिय सहित पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु तथा वनस्पति-कायिक एकेन्द्रिय जीव। 102. सिद्ध- जिस आत्मा के आठों कर्म नष्ट हो गये हो तथा आठ गुण प्रकट हो गये हों, वह शरीर रहित मुक्त आत्मा सिद्ध कहलाती है। 103. सिद्ध शिला- लोकाकाश का अग्रभाग जहाँ मुक्ति के पश्चात् आत्माएं अनन्त काल तक रहती हैं। (218) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002541
Book TitleBhaiya Bhagavatidas aur Unka Sahitya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorUsha Jain
PublisherAkhil Bharatiya Sahitya Kala Manch
Publication Year2006
Total Pages252
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy