________________
प्रबन्धचिन्तामणि की संकलना।
इस ग्रन्थका संकलन और प्रकाशन निम्न प्रकार, ५ भागों में पूर्ण होगा।
आधार पर संशोधित विविध पाठान्तर समवेत - मूलग्रन्थ; १ परिशिष्ट; मूलग्रन्थ और परिशिष्टमें आये हुवे संस्कृत, प्राकृत और अपभ्रंश भाषामय पद्योंकी अकारादिक्रमानुसार सूचि पाठ संशोध नके लिये काममें लाई गईं पुरातन प्रतियोंका सचित्र वर्णन ।
( १ ) प्रथम भाग. भिन्न भिन्न प्रतियोंके
-
(२) द्वितीय भाग. प्रबन्धचिन्तामणिगत प्रबन्धोंके साथ सम्बन्ध और समानता रखनेवाले अनेकानेक पुरातन प्रबन्धोंका संग्रहः पदानुक्रमसूचि विशेष नामानुक्रमः संक्षिप्त प्रस्तावना और प्रबन्ध संग्रहोंकी मूल प्रतियोंका सचित्र परिचय ।
(३) तृतीय भाग. पहले और दूसरे भागका संपूर्ण हिंदी भाषान्तर ।
(४) चतुर्थ भाग प्रबन्धचिन्तामणिवर्णित व्यक्तियोंके साथ सम्बन्ध रखनेवाले शिलालेख, ताम्रपत्र, पुस्तकप्रशस्ति आदि जितने समकालीन साधन और ऐतिह्य प्रमाण उपलब्ध होते हैं उनका एकत्र संग्रह और तत्परिचायक उपयुक्त विस्तृत विवेचन प्राकालीन और पात्कालीन अन्यान्य ग्रन्थोंमें उपलब्ध प्रमाणभूत प्रकरणों, उठेलों और अवतरणका संग्रह: कुछ शिलालेख, ताम्रपत्र और प्राचीन वादपत्रोंके चित्र ।
(५) पश्चम भाग प्रवन्धचिन्तामणिप्रधित सब बातोंका विवेचन करनेवाली विस्तृत प्रस्तावना - जिसमें तत्कालीन ऐतिहासिक, भौगोलिक, सामाजिक, धार्मिक और राजकीय परिस्थितिका सविशेष ऊहापोह और सिंहावलोकन कियाजायगा। अनेक प्राचीन मंदिर, मूर्तियां इत्यादिके चित्र भी दिये जायेंगे।
THE SCHEME OF THE WORK OF PRABANDHACINTAMANI
[The work will be completed in five parts. ]
Part I. A critical Edition of the original Text in Sanskrit with various readings based on the most reliable MSS; An Appendix; An alphabetical Index of all Sanskrit, Prakrit and Apabhrams'a verses occurring in the text and the appendix; A short Introduction in Hindi describing the MSS. and materials used for preparing the text along with plates.
Part II. A collection of many old Prabandhas similar and analogous to the matter in the Prabandhacintamuani; Indices of the verses and proper names; A short Introduction in Hindi describing the MSS. and materials used in preparing this Part, along with plates.
Part III. A Complete Hindi Translation of Parts I and II.
Part IV. A collection of epigraphical records, viz, stone inscriptions, copper plates, colcphons and Prasastis from the contemporary MSS; all available historical data dealing with the Persons described or referred to in the Prabandhacinta. mani along with a critical account in Hindi of the above, as also many plates. and a collection of authoritative references and quotations from other works.
Jain Education International
Part V. An elaborate general Introduction surveying the historical, geographical, social, political and religious conditions of that period; with plates.
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org