________________
मन साधन है, सर्वोच्च शक्ति है - आत्मा
प्रवचन सार
सीढ़ियों के द्वारा ऊपर भी जाया जा सकता है और नीचे भी। बस अवस्था
मन की है। इसके द्वारा जीवन का उत्थान भी हो सकता है तो पतन भी ।
अच्छे अथवा बुरे कर्म करने का साधन है
हमारा मन । पर मूल शक्ति तो आत्मा ही है।
55