________________
प्रकाशकीय अध्यात्म युग पुरुष वाणी भूषण प्रवर्तक प्रवर श्रद्धेय श्री अमर मुनि जी महाराज की प्रवचन शैली बड़ी ही अनूठी और बेजोड़ है। जब वे प्रवचन करते हैं तो सुनने वाले श्रोता एक अलग ही लोक में पहुंच जाते हैं जहाँ इस लोक की चिंताएँ, तनाव, टेंशन्स स्वतः ही दूर हो जाती हैं ।
मुनि श्री जी की वो अमृत वाणी हर व्यक्ति तक पहुँच सके ऐसा होना तो काफी मुश्किल है क्यूंकि- प्रचार और प्रसार के क्षेत्र में हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है जो कि- हमारी बहुत बड़ी कमी और कमजोरी है।
लेकिन फिर भी हमने गुरूदेव श्री जी की वाणी को आप तक पहुँचाने के लिए एक बीच का रास्ता निकाला है- इस पुस्तक के माध्यम से । इस श्रृंखला में -
- गत वर्ष गुरुदेव श्री के अन्तेवासी शिष्य युवा मनीषी ललित लेखक श्री वरूण मुनि जी महाराज ने 'अमर भक्ति सूत्र' नामक पुस्तक का शुभारम्भ किया । जिसे सभी धर्म प्रेमियों ने बहुत ही सराहा। इसी श्रृंखला में श्रद्धालु भक्तों की पुरजोर मांग को देखते हुए हमने प्रस्तुत पुस्तक को प्रकाशित करने का विनम्र प्रयास किया है । आशा है- यह भी पाठकों के लिए उपयोगी एवं अनुकरणीय सिद्ध होगी ।
महामन्त्री (गुरू अमर जैन प्रकाशन समिति)