________________
55555555555555555555555555555555555558
- सौधर्म और ईशान देवलोक तक ही स्त्रीवेदी देवियाँ उत्पन्न होती हैं। इनके आगे सनत्कुमारादि ॐ देवलोकों में स्त्रीवेदी उत्पन्न नहीं होते। जब इनकी उत्पत्ति वहाँ नहीं होती, तब सत्ता में भी उनका ॥
अभाव ही समझना चाहिए। सनत्कुमारादि देवलोक में जो देवियाँ आती हैं, वे नीचे के देवलोक से ही के आती हैं।
सनत्कुमारादि देवलोक में संज्ञी जीव ही उत्पन्न होते हैं, असंज्ञी नहीं। असंज्ञी में देवों की उत्पत्ति के दूसरे देवलोक तक होती है। जब ये देव यहाँ से च्यवते हैं, तब भी संज्ञी जीवों में ही उत्पन्न होते हैं।' - इसलिए इन देवलोकों में उत्पत्ति, च्यवन और सत्ता-इन तीनों आलापकों में असंज्ञी का कथन नहीं है म किया गया है।
माहेन्द्र देवलोक से लेकर सहस्रार तक के देवलोकों में असंख्यात तिर्यञ्चयोनिक जीवों की म उत्पत्ति होने से असंख्यात योजन विस्तार वाले इन विमानावासों के तीनों आलापकों (उत्पत्ति, उद्वर्त्तन ॥ है और सत्ता) में 'असंख्यात' पद घटित हो जाता है।
प्रथम और द्वितीय देवलोक में तेजोलेश्या है; तृतीय, चतुर्थ और पंचम देवलोक में पद्मलेश्या अर्थात् तीसरे में तेजो-पद्म, चौथे में पद्म और पाँचवें में पद्म-शुक्ल लेश्या है तथा इनसे आगे के समस्त देवलोकों, नौ ग्रैवेयकों और पाँच अनुत्तर विमानों में केवल एक शुक्ल लेश्या है। सातवें महाशुक्र से लेकर सर्वार्थसिद्ध तक परम शुक्ल लेश्या मानी जाती है। . . ___Elaboration-Saudharm and Ishaan kalps-From these two divines
realms many spiritually lofty jivas including Tirthankars, endowed with 4 Avadhi-jnana and Avadhi-darshan, descend; therefore in context of udvartan (descent) Avadhi-jnani and Avadhi-darshani is mentioned here.
Other divine realms from Bhavan-pati to Vaimanik – From the vimaans 4 with innumerable Yojan area only countable Avadhi-jnani and Avadhi
darshani jivas descend because the number of such pure souls, including those destined to be Tirthankars is meager.
Jivas with female gender (goddesses) are born only up to Saudharm 4 and Ishaan kalps. Beyond that, Sanatkumar and other kalps are devoid of
female gender. When they are not born, there is no question of their existence there. If at all goddesses are sometimes found there, they are visiting goddesses from lower realms.
In Sanatkumar and other higher realms only sentient jivas are born; never non-sentient. Non-sentient jivas are born as divine beings only up to 4 the second divine realm but when they descend from there they are born as
sentient jivas only. As such, in the higher realms non-sentient has not been
卐)))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))
भगवती सूत्र (४)
(498)
Bhagavati Sutra (4)| 89555555555555555555555555555555555592