________________
845555555555555555555555555555555558
इसके अतिरिक्त वायुकाय, तिर्यंच पंचेन्द्रिय और व्यन्तरादि देवों में से जिनका शरीर वैक्रिय है, उनके वैक्रिय पुद्गल-परिवर्तन एक, दो, तीन, संख्यात, असंख्यात अथवा अनन्त तक होते हैं। जहाँ के म अप्कायिक आदि जीवों में वैक्रिय शरीर नहीं है, वहाँ वैक्रिय पुद्गल-परिवर्तन भी नहीं होता।
तैजस-कार्मण-परिवर्तन-तैजस और कार्मण ये दोनों शरीर समस्त संसारी जीवों के होते हैं। 5 इसलिए नारकादि चौबीस दण्डकवर्ती सभी जीवों में तैजस-कार्मण पुद्गल-परिवर्तन अतीत और 卐 भविष्यकाल में एक से लेकर अनन्त तक हुए हैं।
मनःपुद्गल-परिवर्त्तन-मन केवल संज्ञी पंचेन्द्रियों के ही होता है, इसी कारण पंचेन्द्रिय जीवों के + में एक से लेकर अनन्त तक मन:पुद्गल परिवर्तन होते हैं, हुए हैं और होते रहेंगे। किन्तु जिन जीवों में ॐ इन्द्रियों की अपूर्णता है, ऐसे एकेन्द्रिय जीवों से लेकर चतुरिन्द्रिय जीवों तक के मन नहीं होता और के 5 इसी कारण उनमें मन:पुद्गल-परिवर्तन भी नहीं होता।
वचन पुद्गल-परिवर्त्तन-एकेन्द्रिय जीवों के वचन नहीं होता, इसलिए उन्हें छोड़ कर शेष के समस्त संसारी जीवों के (दो इन्द्रिय जीवों से लेकर पंचेन्द्रिय नारक, तिर्यंच, मनुष्य और देव) के वचन पुद्गल-परिवर्तन होते हैं।
आन-प्राण-पुद्गल-परिवर्तन-श्वासोच्छ्वास एकेन्द्रिय से पंचेन्द्रिय तक सभी संसारी जीवों के में होता है, इसलिए आन-प्राण-पुद्गल-परिवर्तन सभी जीवों में एक से लेकर अनन्त तक होता है।
Elaboration—In aforesaid statements all alternatives of numbers of seven kinds of material transformations for all souls/living beings have been 2 detailed.
Vaikriya pudgal parivartya (transmutable material transformations) - Infinite transmutable material transformations have taken place in the y past of each infernal soul living being in infernal state. In future some will
undergo that and some will not. Where these will take place they will be a fi minimum of one, two or three and a maximum of numerable, innumerable or infinite.
Besides this in case of air-bodied, five sensed animals and divine jivas (soul/living beings) that have transmutable bodies, they have one, two, three, numerable, innumerable and infinite transmutable material transformations. In case of jivas, including water-bodied, that do not have transmutable bodies, this transformation does not take place.
Taijas and Karman material transformations-As all living jivas have 55 fiery and karmic bodies these transformations have taken place in all jivas
भगवती सूत्र (४)
(312)
Bhagavati Sutra (4) 05555555555555555555555555555555555555