________________
जयंती श्रमणोपासिका द्वारा भगवान महावीर से प्रश्न पृच्छा
हे भन्ते! जीव सोते अच्छे या जागते? जीव दुर्बल अच्छे या सबल अच्छे? जीव भारी कैसे होते हैं, हल्के कैसे होते हैं?
भगवान द्वारा समाधान
ঘআিরা৷
HOM
अधर्मी का सोना अच्छा।
पापी का दुर्बल होना
धर्मी का सबल होना
अच्छा ।
अच्छा ।
अठारह पाप स्थान सेवन करने वाली आत्मा गुरुत्व को
प्राप्त होती है।
अठारह पाप स्थानों का त्याग करने वाली आत्मा लघुत्व को प्राप्त होती है।