________________
फफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफ
555555
5
फफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफ
बीओ उद्देसओ : सालु द्वितीय उद्देशक : शालूक (जीव विषयक ) DVITIYA UDDESHAK (SECOND LESSON) : SHAALUKA (LIFE IN SHAALUKA)
१. [ प्र.] सालु णं भंते! एगपत्तए किं एग जीवे अणेगजीवे ?
[उ.] गोयमा ! एगजीवे, एवं उप्पलुद्देसगवत्तव्वया अपरिसेसा भाणियव्वा अणंतखुत्तो। नवरं सरीरोगाहणा जहन्नेणं अंगुलस्स असंखेज्जइभागं, उक्कोसेणं धणुपुहुत्तं । सेसं तं चेव ।
सेवं भंते! सेवं भंते! त्ति ।
॥ एक्कारसमे सए बीओ उद्देसो समत्तो ॥
१ [प्र.] भगवन्! एक पत्ते वाला शालूक ( उत्पल - कन्द) एक जीव वाला है या अनेक जीव वाला है?
जाव
[उ.] गौतम ! वह (एक पत्र वाला शालूक) एक जीव वाला है; इस पाठ से शुरू कर यावत् अनन्त बार उत्पन्न हुए हैं; तक की सम्पूर्ण वक्तव्यता उत्पल - उद्देशक की तरह कहनी चाहिए। विशेषता यही है कि शालूक के शरीर की अवगाहना जघन्य अंगुल के असंख्यातवें भाग और उत्कृष्ट धनुष-पृथक्त्व है। शेष वर्णन पूर्ववत् प्रमाण समझना चाहिए ।
'हे भगवन् ! यह इसी प्रकार है। हे भगवन् ! यह इसी प्रकार है!' ऐसा कहकर गौतम स्वामी यावत् विचरते हैं।
॥ ग्यारहवाँ शतक : द्वितीय उद्देशक समाप्त ॥
1. [Q.] Bhante ! Does a Shaaluka (bulbous root of lotus) with one petal/leaf have one soul (jiva) or many ?
[Ans.] Gautam! ' ( Originally) A Shaaluka (with one petal / leaf) has one soul (jiva) not many.' Beginning with this statement, mention all details following the pattern and content as mentioned in the Utpal lesson (first lesson) up to 'they ( beings etc.) have been born many times, may be infinite times in the aforesaid forms'. The only difference is that the minimum height of Shaaluka is immeasurable fraction of one Angul
ग्यारहवाँ शतक: द्वितीय उद्देशक
(101)
Eleventh Shatak: Second Lesson
8 5 5 5 95 95 95 95 95 95 95 95 95 9 5 5 5 5 5 5 95 95 95 95 95 95 95 95 95 95 95 95 95 95 95 955555555555555555558
फफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफफळ