________________
编写出
विमानों की संख्या आठ बतायी गई है, यथा
१. सम, २. समप्रभ, ३. महाप्रभ, ४. प्रभास, ५. भासुर,
६. विमल, ७. कांचन कूट, ८. सनत्कुमारावतंसक । वे देव सात अर्धमासों यानि साढ़े तीन मासों के अन्तराल में उच्छ्वास- नि:श्वास अथवा आण-प्राण की क्रियाएँ सम्पन्न करते हैं। वे देव सात हजार वर्षों के उपरान्त आहार की इच्छा रखते हैं ।
-
कितने ही भव्य सिद्धिक जीव सात भव ग्रहण करेंगे। इसके उपरान्त वे सिद्ध, बुद्ध होंगे। वे कर्मों मुक्त होकर परम निर्वाण को प्राप्त होंगे। वे देव सर्व प्रकार के दुःखों का शमन ( अन्त) करेंगे।
The celestial beings of the Brahma Loka are said to be having the lifespan of a little more than seven Sagropama. The gods who are reincarnated into the (specific) vehicles of celestial beings have a life span of seven Sagropama. The number of these special vehicles has been stated to be eight i.e., 1. Sam, 2. Samprabh, 3.Mahaprabh, 4. Prabhas, 5. Bhasur, 6. Vimal, 7. Kanchankut, 8.Sanatkumaravantsak. The celestial beings of these special celestial vehicles inhale and exhale once after the completion of three and a half months. They desire foods once after the passage of seven thousand years.
These Bhavsidhik jeevas (capable of salvation) will take birth only for seven Bhava. After that they will become Sidha and Budha. Getting liberated from all the accumulated Karmas they will get ultimate Nirvana. Ultimately these gods will end all their miseries.
आठवां समवाय
।। सातवां समवाय समाप्त ।। (The End of Seventh Samvaya)
आठवां समवाय
The Eighth Samvaya
४४- अट्ठमयट्ठाणा पण्णत्ता, तं जहा- जातिमए कुलमए बलमए रूवमए तवमए सुयमए लाभमए इस्सरियमए । अट्ठ पवयणमायाओ पण्णत्ताओ, तं जहा- - ईरियासमिई भासासमिई एसणासमिई आयाणभंडमत्तणिक्खेवणासमिई उच्चार- पासवण - खेल - जल्ल-सिंघाणपारिट्ठावणियासमिई मणगुत्ती वयगुत्ती कायगुत्ती ।
मद स्थानों (अहंकार या अभिमान के कारणभूत स्थान) की संख्या आठ बतायी गई है, यथा१. जाति मद, २. कुल मद, ३. बल मद, ४. रूप मद, ५. तपो मद, ६. श्रुत मद, ७. लाभ मद, ८. ऐश्वर्य मद । प्रवचन माताएँ ( माता की तरह द्वादशांग प्रवचनों की रक्षिका) आठ हैं। यथा१. ईर्या समिति, २. भाषा समिति, ३. एषणा समिति, ४. आदान - भांड - मात्र निक्षेपणा समिति, ५. उच्चार - प्रस्रवण- खेल - जल्ल-सिंघाण - परिष्ठापन समिति, ६. मनो गुप्ति, ७. वचन गुप्ति, ८. काय गुप्ति ।
26
Samvayang Sutra
蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋蛋卐写卐卐卐卐卐写卐卐写写卐卐卐