________________
编
पचासीवां समवाय
The Eighty Fifth Sthanak Samvaya
४००-आयारस्स णं भगवओ सचूलियागस्स पंचासीइं उद्देसणकाला पण्णत्ता । चूलिका सहित भगवद् आचारांग सूत्र के पचासी उद्देशन - काल कहे गए हैं।
Including the Chulika ( annexures) the total Udeshans (chapters) of Acharang Sutra have been said eighty five.
४०१-धायइसण्डस्स णं मंदरा पंचासीइं जोयणसहस्साइं सव्वग्गेणं पण्णत्ता । रुयणं मंडलियपव्वए पंचासीइं जोयणसहस्साइं सव्वग्गेणं पण्णत्ते ।
धातकी खण्ड के दोनों मन्दराचल भूमिगत अवगाढ़ तल से लेकर सर्वाग्र भाग (अंतिम ऊँचाई) तक पचासी हजार योजन कहे गए हैं। (इसी प्रकार पुष्करवर द्वीपार्ध के दोनों मन्दराचल भी जानने चाहिएं।) रुचक नामक तेरहवें द्वीप का अन्तर्वर्ती गोलाकार मंडलिक पर्वत भूमिगत अवगाढ़तल से · लेकर सर्वाग्र भाग तक पचासी हजार योजन कहा गया है।
The height of both the Mandrachal Mountains of Dhataki Khand from their underground bottom to the highest summit has been said of eighty five thousand yojanas. In the same way the heights of both the Madrachal Mountain of Pushkarvar dveepardh should be known. From the lowest underwater part of the round shape Mandalik Mountains situated in the innermost part of the thirteenth continent namely Ruchak to the uppermost high part has been said of eighty five thousand yojanas.
४०२-नंदणवणस्स णं हेट्ठिल्लाओ चरमंताओ सोगंधियस्स कंडस्स हेट्ठिल्ले चरमंते एस णं पंचासीइ जोयणसयाइं अबाहाए अंतरे पण्णत्ते ।
नन्दनवन के विषय में कहा गया है कि इस वन के अधस्तन चरमान्त भाग से लेकर सौगन्धिक काण्ड का अधस्तन चरमान्त भाग पचासी सौ योजन अन्तर वाला है।
In respect of Nandan Van it has been said that from the lower extreme end part of this mountain to the lower extreme end part of Sougandhika Kaand the distance is equal to eighty five hundred yojanas.
॥ पचासीवां समवाय समाप्त ।।
समवायांग सूत्र
(The End of Eighty Fifth Samvaya)
219
85th Samvaya
出出出出卐卐卐
編卐