SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 96
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 3. आदि के द्वारा । 4. बलग - बलवान शरीर से अथवा प्रभुत्व से शक्ति सम्पन्न के द्वारा । 5. लव- दान का फल आदि बताकर प्राप्त किया गया। साधु-साध्वियों को पात्र आदि स्वयं गवेषणा करके प्राप्त करना चाहिए, अन्य से गवेषणा करवाकर के प्राप्त करने में अनेक दोष लगने की सम्भावना रहती हैं अतः दाता की भावना को समझकर अदीनवृत्ति से स्वयं विधिपूर्वक गवेषण करे। अन्य की गवेषणा का पात्र ग्रहण करने पर सूत्रोक्त प्रायश्चित्त आता है। दोषों की और प्रायश्चित्तों की विस्तृत जानकारी के लिए निशीथचूर्णि का अध्ययन करें। Comments-1. By Kith and kins. Others — By any shravak. Vara-The head of the village the Sarpanch. Fortune Teller-Accepted through telling the fruit of the charity. The ascetic group should accept the utensil only after seeking in alms, it incurs, fault of accepting the utensil, brought by the others in alm, so there is a law of expiation for it. वर - ग्राम, नगर आदि के प्रधान व्यक्ति, प्रमुख व्यक्ति, प्रसिद्ध व्यक्ति अथवा पदवी प्राप्त सरपंच 2. 3. 4. 5. अग्रपिंड ग्रहण प्रायश्चित्त THE ATONEMENT OF ACCEPTING THE "AGARPIND" 32. जे भिक्खू नितियं अग्गपिंडं भुंजइ भुंजंतं वा साइज्जइ । 32. जो भिक्षु नित्य - अग्र-पिंड - प्रधानपिंड अर्थात् निमंत्रण देकर नित्य दिया जाने वाला आहार भोगता है अथवा भोगने वाले का समर्थन करता है । ( उसे लघुमासिक प्रायश्चित्त आता है | ) 32. The ascetic who eats the food in the form of Agarpind daily-means the food which is given to an ascetic daily through invitation, or supports the ones who eats so, a laghumasik expiation costs him. विवेचन - दशवैकालिक सूत्र के अध्ययन 3 में 'नियागपिंड' नामक जो अनाचार कहा गया है, उसी का प्रायश्चित्त इस सूत्र में कहा गया है। नियागपिंड के पर्यायवाची शब्द निम्न प्रकार है 1. नितिय अग्गपिंड, 2. निइय अग्गपिंड, 3. निइयग्ग पिंड, 4. नियाग्गपिंड, 5. नियागपिंड | Comments-In the third chapter of Dasvaikalik sutra, "Niyagpind" has been said a partial transgression. "Nimantranpind", Nikayapind, Nityagarapind all of these are synonyms to "Niyagpind". The meaning of all these terms is the food that is given through invitation regularly. दानपिंड प्रायश्चित्त THE ATONEMENT OF FOOD KEPT FOR CHARITY 33. जे भिक्खू नितियं पिंडं भुंजइ भुंजंतं वा साइज्जइ । 34. जे भिक्खू नितियं - अवड्ढभागं भुंजइ, भुंजंतं वा साइज्जइ । निशीथ सूत्र (44) Nishith Sutra
SR No.002486
Book TitleAgam 24 Chhed 01 Nishith Sutra Sthanakavsi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2015
Total Pages452
LanguageHindi, Prakrit, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_nishith
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy