________________
३. अवलम्बन - दोनों ओर से किसी सहारे की आवश्यकता होने अथवा चढ़ने-उतरने के लिए किसी सहारे की जरूरत होने पर रस्सी, खंभा आदि का निर्माण करना अवलंबन कहलाता है।
४. दगवीणिका – एकत्रित हुए वर्षा के जल को निकालने के लिए जो रास्ता बनाया जाता है, उसे दगवीणका कहते हैं ।
५.
सिक्कग - चींटी, चूहा, कुत्ते आदि जीवों से खाद्य सामग्री की सुरक्षा हेतु बनाए गए छींका और छींके के ढक्कन को "सिक्कग" कहते हैं।
६. चिलिमिलिका - शील रक्षा योग्य और आहार योग्य स्थान न मिलने पर, मक्खी, मच्छर आदि कीड़ों के होने पर उनसे रक्षा हेतु एक दिशा से लेकर पाँच दिशाओं में लगाए गए पर्दा अथवा मच्छरदानी को "चिलिमिलिका" कहते हैं।
इन चारों सूत्रों में कहे कार्य साधु को अन्यमती और गृहस्थी से नहीं कराना चाहिए। विशेष परिस्थिति में ऐसा करने वाला साधु प्रायश्चित्त का पात्र होता है ।
Comments—1. Track (Pad Marg) — To walk into the staying place or near the sthanak, the tracks which are built by keeping the stone and bricks are called "Pagdandi". 2. Bridge (Samkraman Marg)-The track which is made like that of a bridge is called Samkramana Marg.
3. Support (Avalambana)-To build any support on both the sides if support is needed to climb up and climb down by ropes and poles is called supports.
4. Drains (Dagvinika)-The track that is built to drain the logged rainy water is called “Dagvinika”.
5. Hanging Net (Sikhaga)-The hanging net that is built to protect the food from ants, rats, dogs and other insects is called Sikkaga.
6. Mosquito net (Chilimilika)-Non availability of the places fit for celebacy protection and worthy of consuming meals due to breeding of mosquitoes, flies and other insects and to protect them from one upto five directions the mosquito net is built, it is called "Chilimilika".
In the above mentioned all the four ephorisms the ascetic must not get the work done from any householder or nonbeliever. The ascetic who does so becomes gently of
Patonement.
उत्तरकरण कराने के प्रायश्चित्त THE ATONEMENT OF UTTARKARAN
१५. जे भिक्खू "सूईए" उत्तरकरणं अण्णउत्थिएण वा गारत्थिएण वा कारेइ कारेंतं वा साइज्जइ । १६. जे भिक्खू “पिप्पलगस्स" उत्तरकरणं अण्णउत्थिएण वा गारत्थिएण वा कारेइ कारेंतं वा साइज्जइ ।
१७. जे भिक्खू "णहच्छेयणगस्स" उत्तरकरणं अण्णउत्थिएण वा गारत्थिएण वा कारेइ कारेंतं वा साइज्जइ ।
प्रथम उद्देशक
(9)
First Lesson