________________
के पात्र, संख के पात्र, सींग के पात्र, दाँत के पात्र, वस्त्र के पात्र, पत्थर के पात्र, चर्म के पात्र और
बनाता है अथवा बनाने वाले का समर्थन करता है। 36 2. जो भिक्षु लोहे के पात्र यावत् चर्म के पात्र रखता है अथवा रखने वाले क समर्थन करता है।
3. जो भिक्षु पात्र पर लोहे के बंधन लगाता है अथवा लगाने वाले का समर्थन करता है। 4. जो भिक्षु लोहे के बंधन यावत् चर्म के बंधन वाले पात्र रखता है अथवा रखने वाले का समर्थन
करता है। (उसे गुरुचौमासी प्रायश्चित्त आता है।) The ascetic who makes the utensils of iron, copper, tin, lead, silver, gold, brass, pearl etc. embedded with jewels, ruby, glass, alloy of copper and tin, conch, ivory, cloth, stone and leather or supports the ones who makes so. The ascetic who keeps with him the utensils made of iron or leather, or support the ones who keeps so.
The ascetic who ties the utensils with iron or supports the ones who does so. 4. The ascetic who keeps the utensils tied with steel or the leather or supports the
ones of who does so a Guru-Chaumasi expiation comes to him.
विवेचन-आचारांग सूत्र श्रु. 2, अ. 6, उ. 1 में तथा ठाणांगसूत्र अ. 3 में साधु-साध्वी के लिए तीन प्रकार के घर पात्र ग्रहण करने एवं धारण करने का विधान है, यथा-1. तुम्बे के पात्र, 2. लकड़ी के पात्र, 3. मिट्टी के पात्र।
लकड़ी, तुम्बा व मिट्टी के पात्र भिक्षु की लघुता के सूचक हैं। भगवती सूत्र श. 3, उ. 1 में तामलितापस के र काष्ठ-पात्र ग्रहण करने का वर्णन है। उववाईसूत्र में तापस-परिव्राजक आदि के वर्णन में उनके लिए काष्ठ आदि तीन प्रकार र के ही पात्र रखने का वर्णन है एवं अनेक प्रकार के पात्र रखने का निषेध है। काष्ठदि तीनों प्रकार के पात्र अल्पमूल्य एवं सामान्य जातीय होने से उनकी चोरी होने का भय नहीं रहता है। काष्ठ व तुम्बे के पात्र में वजन भी कम होता है।
Comments—In the verse one of sub chapter 6 of the chapter of second of “Acharanga Sutra" and in the third chapter of "Thanaga Sutra" the permission of accepting and keeping the three types of utensils is given to the ascetic as
1. Hollow-out Gourd Patra, 2. Wooden Patra, 3. Clay's Patra.
The wooden, Hollow-out-gourd, clay's patra are the indication of ascetic's lightness. घर In the chapter one of Shataka 3 of “Bhagawati Sutra", possession of wooden Patra by Tamlitapas is narrated. In the description regarding ascetic and sages etc. in the "Uppapati Sutra" to have only three types of utensils as wooden etc. is narrated and to have different types of utensils is prohibited.
Being of little cost there remains no fear of theft of utensil made of wood etc. three types. Even the utensils made of wood and hollow-out-gourd are light in weight. पात्र हेतु अर्धयोजन की मर्यादा भंग करने का प्रायश्चित्त THE ATONEMENT OF CROSSING THE LIMIT OF A HALF YOJAN FOR ACCEPTING THE UTENSILS 5. जे भिक्खू परं अद्धंजोयणमेराओ पायवडियाए गच्छइ, गच्छंतं वा साइज्जइ। 6. जे भिक्खू परं अद्धजोयणमेराओ सपच्चवायंसि पायं अभिहडं आहटु देज्जमाणं पडिग्गाहेइ, से
पडिग्गाहेंतं वा साइज्जइ। निशीथ सूत्र
• (192)
Nishith Sutra