________________
अज्ञात भिक्षु को आश्रय देने का प्रायश्चित्त
THE ATONEMENT OF PROVIDING SHELTER TO THE UNKNOWN ASCETIC
13. जे भिक्खू बहियावासियं आएसं परं ति-रायाओ अविफालेत्ता संवसावेइ, संवसावेंतं वा साइज्जइ । 13. जो भिक्षु अन्य गच्छ के आये हुए (एकाकी) साधु को पूछताछ किए बिना तीन दिन से अधिक साथ में रखता है अथवा रखने वाले का समर्थन करता है। ( उसे गुरुचौमासी प्रायश्चित्त आता है।)
13. The ascetic who keeps with him for a period of more than three days the solo ascetic of the other group without knowing his credentials or supports the ones who keeps so. A Guru-Chaumasi expiation comes to him.
विवेचन - यदि आने वाला साधु परिचित है तो आने का कारण पूछना चाहिए। यदि अपरिचित है तो वह कहाँ से आया है? कहाँ जाना चाहता है? इत्यादि प्रश्न पूछकर पूरी जानकारी करके यथायोग्य व्यवहार करना चाहिए क्योंकि अपरिचित व्यक्ति चोर, ठग, द्वेषी, राजा का अपराधी, मैथुन सेवी, छिद्रान्वेषी, हत्यारा या उत्सूत्रप्ररूपक आदि भी हो सकता है।
Comments-If the visiting ascetic is acquainted one the cause of his arrival must be asked. If he is not acquainted then ask from where has he come? Where does he want to go? Having obtained the full knowledge the deal should be done. It is the strange because ascetic could be a thief, cheat, hostile, accused, copulative, denouncer, murderer, utsutraprarupaka.
कलह करके आए हुए भिक्षु के साथ आहार करने का प्रायश्चित्त
THE ATONEMENT OF TAKING FOOD WITH AN ASCETIC WHO HAS COME AFTER STRUGGLING
14. जे भिक्खू साहिगरणं, अविओसविय- पाहुडं, अकड - पायच्छित्तं, परं ति-रायाओ विष्फालिय अविप्फालिय संभुंजइ, संभुंजंत वा साइज्जइ ।
14. जिसने क्लेश करके उसे उपशांत नहीं किया है, उसका प्रायश्चित्त नहीं किया है, उससे पूछताछ किये बिना या पूछताछ करके भी जो भिक्षु उसके साथ तीन दिन से अधिक आहार - सम्भोग रखता है अथवा रखने वाले का समर्थन करता है। (उसे गुरुचौमासी प्रायश्चित्त आता है ।)
14. The ascetic who struggled but did not compromise, did not repent for that, the ascetic who without enquiring or after enquiring of him stays and takes food with him more than three days or supports the ones who does so, a Guru-Chaumasi atonement comes to him.
विपरीत प्रायश्चित्त कहने एवं देने का प्रायश्चित्त
THE ATONEMENT OF SAYING OR GIVING THE CONTRADICTORY REPENTANCE
15. जे भिक्खू उग्घाइयं अणुग्घाइयं वयइ, वयंतं वा साइज्जइ । 16. जे भिक्खू अणुग्घाइयं उग्घाइयं वयइ, वयंतं वा साइज्जइ । 17. जे भिक्खू उग्घाइयं अणुग्घाइयं देइ, देंतं वा साइज्जइ । 18. जे भिक्खू अणुग्घाइयं उग्घाइयं देइ, देंतं वा साइज्जइ । दसवाँ उद्देशक
(179)
Tenth Lesson