________________
3.
जो भिक्षु आचार्य आदि को रोषयुक्त रूक्ष वचन बोलता है अथवा बोलने वाले का समर्थन करता है। 4. जो भिक्षु आचार्य आदि की तेतीस आशातनाओं में से किसी भी प्रकार की आशातना करता है
अथवा करने वाले का समर्थन करता है। (उसे गुरुचौमासी प्रायश्चित्त आता है ।)
The ascetic who utters the words full of indignation to preceptors etc or supports the ones who speaks so.
The ascetic who speaks harsh words devoid of affection to the preceptors etc or supports the ones who speaks so.
The ascetic who utters the rough words in anger to the perceptor or supports the ones who speaks so.
1.
2.
3.
4.
The ascetic who afflicts any type of Ashatana (in-sub-missive behaviour) out of thirty three Ashatanas to the preceptor etc or supports the ones who speaks so (A guru-chamumasi expiation comes to him)
अनंतकायसंयुक्त आहार करने का प्रायश्चित्त
THE ATONEMENT OF CONSUMING THE INFINITE BODIES MIXED FOOD
5. जे भिक्खू अणंतकाय-संजुत्तं आहारं आहारेइ, आहारेंतं वा साइज्जइ ।
5.
भिक्षु अनंतकासंयुक्त (मिश्रित) आहार करता है अथवा करने वाले का समर्थन करता है। ( उसे गुरुचौमासी प्रायश्चित्त आता है ।)
5.
The ascetic who takes the infinite bodies mixed food or supports the ones who takes so, a Guru- Chaumasi expiation comes to him.
विवेचन - जिस वनस्पति में अनन्त जीव हो वह अनन्तकायिक वनस्पति कहलाती है। आगमों में अनन्तकाय के कुछ लक्षण इस प्रकार हैं
1. जिस वनस्पति के टुकड़े में से दूध निकले।
2. हाथ से टुकड़े करने पर जिस वनस्पति के दो समतल विभाग हों।
3. जिस वनस्पति के विभाग को चक्राकार काटने पर कटे हुए भाग में पृथ्वीरज के समान कण-कण
दिखाई दें।
4. जिस वनस्पति के मूल, कंद, खंध और शाखा की छाल अधिक मोटी हो।
5. जिस पत्ते में शिराएँ (रेशे) न दिखें। संधियाँ न दिखें।
6. जो
7. उगते हुए अंकुर हों ।
फूल णालबद्ध न हो I
इस प्रकार शाक, पत्ते आदि वनस्पतियाँ भी अनंतकाय हो सकती हैं तथा पणग, सेवाल, आलू, लहसून, कांदा (प्याज), गाजर, मूला, अदरक, हल्दी, रतालू, शकरकंद, अरबी तथा अनेक जलज वनस्पतियाँ तो अनंतकाय ही हैं। अचित्त आहार में इनके सचित्त खंड या अंश हों तो वह परठने योग्य होता है।
Comments-The vegetable that has infinites vegetable bodied living beings is called Anantkaya Vanaspati (infinite bodies vegetable) the characteristics of infinite bodies vegetable in Agamas are as follows:
निशीथ सूत्र
(172)
Nishith Sutra