SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 121
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ में सिरनमणाइसु पढमं मस्तक नमाकर वन्दन किया जाता है । राजस्थान भाषा में साफा या पगडी जिसे कहते हैं, वही गुजराती भाषा में फेंटा कहलाता है, अतः ___ उस फेंटे को हटाकर जो वंदन किया जाता है उसे .. फेंटा वंदन - फिट्टावंदन कहते हैं । फेंटा, साफा 'पघड़ी अथवा हेट-टोपी आदि अहंभाव सूचक बडप्पन सूचक साधन हैं । इन्हें सिर पर रखकर नमस्कार वंदनादि करने में दोष है । जिस प्रकार एक म्यान में दो तलवारें एक साथ नहीं रह सकती उसी प्रकार परस्पर विरूद्ध धर्म नमस्कार और अभिमान दोनों एक साथ कैसे रह सकते हैं ? संभव ही नहीं है। नमस्कार नम्रता सूचक है । यह नमोभाव का प्रदर्शन करता है । नमस्कार करते समय अहंकारसूचक साधन पास में रखना शोभा नहीं देता । स्वाभाविक है कि दोनों में से एक की सत्ता प्रधान पद पर रहेगी ही । अतः फेटा-साफा-पगड़ी टोपी आदि साधन हटाकर फिर सिर झुकाकर. नमस्कार करना फेंटा वंदन - फिट्टावंदन कहलाता है । यहाँ क्रिया नमस्कार की और नाम वंदन का कहलाता है । . इसी अर्थ में 'मत्थएण वंदामि' कहलाता है । प्राकृत शब्द का संस्कृत रुपान्तर 'मस्तकेन वंदामि' है अर्थात् मस्तक नमाकर वन्दन करता हूँ । इसमे मस्तक नमाने की क्रिया नमस्कार द्योतक है । मस्तक के द्वारा का अर्थ ही मस्तक नमाना करें । नमस्कार की क्रिया है, परन्तु समग्र क्रिया को वंदन में ले गए हैं - यह इस बात का सूचक है कि नमस्कार भी वंदनार्थक है और वंदन भी नमस्कारार्थक है । 'मत्थएण वंदामि' और सिरनमणाइसुं इन दोनों में रचना का भेद है । वैसे 'अर्थ दोनों का एक ही है। (२) थोभवंदन - ‘खमासमण दुगि बीयं वंदन का दूसरा भेद थोभवंदन बताया गया है। यह थोभवंदन खमासमणपूर्वक होता है । 99
SR No.002485
Book TitleNamaskar Mahamantra Ka Anuprekshatmak Vigyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArunvijay
PublisherMahavir Research Foundation
Publication Year1998
Total Pages480
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy