________________ Title Song (राग : ये तो सच है कि भगवान है ...) प्रभु की वाणी है महा उपकारी, श्रुतज्ञान से समकित दातारी, सर्व विरति क्षपकश्रेणी देती, केवलज्ञान एवं निर्वाण दातारी, महाश्रुतज्ञान है अनंत उपकारी बुद्धि की शुद्धि करे श्रुतज्ञान, अहंकार को तोड़ देती केवलज्ञान, इन श्रुत अक्षरों को वंदु वारंवार, जैनिज़म कोर्स से हो जग कल्याण, प्रभु की वाणी है महा उपकारी ...||1|| अक्षरचेतनाकीजो है महाशक्ति, तत्त्वज्ञान से पाए सभी प्रभु की भक्ति, सरस्वतीमाताको मैं करूँ विनंती,जैनिज़म कोर्स से हो सभी की मुक्ति, प्रभु की वाणी है महा उपकारी...।।2।। तीर्थंकर प्रभु है त्रिपदी दातार, गणधर प्रभु देते है श्रुतज्ञान का सार, वाणी सरस्वती के अनंत उपकार, प्रभु के वचन है स्वरुपपद दातार, प्रभु की वाणी है महा उपकारी ... / / 3 / / पद्मनंदी बाल समर्पित परिवार की प्रार्थना मणिप्रभाश्रीजी की है यही कामना, जैनिज़म कोर्स से हो सदा विश्व-मंगल प्रभु की करुणाधारा करे मंगल-मंगल... प्रभु की वाणी है महा उपकारी ... / / 4 / / Print @ KANCHAN Rajgarh-mohankheda (M.P.) 09893005032, 09926277871